कानपुर (ब्यूरो)। जल्द ही मोबाइल धारकों को बिना टावर व केबल के काल करने और इंटरनेट सेवा की सुविधा मिलेगी। इसको लेकर ट्राई तैयारी कर रहा है। प्राधिकरण ने परामर्श पत्र जारी कर सेटेलाइट आधारित वाणिज्यिक संचार सेवाओं के लिए सुझाव मांगे हैं। इसे ट्राई की अधिकारिक वेबसाइट व एक्स पर भी जारी किया गया है। स्टाक होल्डर्स को १८ अक्टूबर तक जवाब देना है।
स्पेक्ट्रम की नीलामी
स्पेक्ट्रम के आवंटन और खर्च पर सहमति बनती है, तो मल्टीनेशनल कम्पनीज इस सेवा की शुरुआत कर सकेंगी। सेटेलाइट इंटरनेट सर्विस से बिना मोबाइल टावर के भी काल कर सकेंगे और इंटरनेट चला सकेंगे।
दूरसंचार विभाग ने ट्राई से सेटेलाइट आधारित संचार सेवाओं के लिए स्पेक्ट्रम की नीलामी पर अनुशंसा देने का अनुरोध किया था। इसको लेकर ट्राई ने डीओटी से सेटेलाइट आधारित संचार सेवाओं के संबंध में जानकारी मांगी थी। ट्राई के सचिव अतुल कुमार चौधरी की ओर से सेटेलाइट आधारित वाणिज्यिक संचार सेवाओं के स्पेक्ट्रम आवंटन के लिए निबंधनों व शर्तों पर परामर्श पत्र जारी किया गया है।