--जीटी रोड स्थित नेशनल शुगर इंस्टीट्यूट के सामने की गई रोड कटिंग
KANPUR: कानपुर मेट्रो प्रोजेक्ट को लेकर जीटी रोड स्थित नेशनल शुगर इंस्टीट्यूट, आईआईटी के पास रोड कटिंग शुरू कर दी गई है। लखनऊ मेट्रो ऑफिसर्स के मुताबिक यूटिलिटी सर्विस चेक करने के लिए खुदाई की जा रही है। जिससे कि मशीन से पाइलिंग करने में इलेक्ट्रिसिटी, टेलीकॉम या अन्य लाइनें ना कटे।
ताकि लोगों को ना हो परेशानी
गौरतलब है कि आईआईटी से लेकर मोतीझील तक 9 कानपुर मेट्रो के स्टेशन व 8.7 किलोमीटर लंबा एलीवेटेड वायाडक्ट बनाया जाना है। इसके काम की शुरूआत जीटी रोड स्थित एनएनआई के सामने से की जानी है। पाइलिंग के लिए दो मशीनें भी आ चुकी है। पाइलिंग के लिए दो दिन पहले डिमार्केशन भी लखनऊ मेट्रो रेल कार्पोरेशन ने कर दिया है। एलएमआरसी ऑफिसर्स के मुताबिक जीटी रोड पर इलेक्ट्रिसिटी, वाटर, टेलीकॉम सहित एक दर्जन से ज्यादा यूटिलिटी सर्विस आ रही हैं।