कानपुर (ब्यूरो)। सिटी में क्राइम रोकने के लिए हर घर कैमरा अभियान चल रहा है। जिसके अंतर्गत शहर में कैमरे लगाए जा रहे हैैं। हालांकि ऑपरेशन त्रिनेत्र से न सिर्फ क्राइम कंट्रोल हुआ है बल्कि बड़े अपराधों के पर्दाफाश कर क्रिमिनल्स की धरपकड़ भी की गई है। सिटी के हॉट स्पॉट्स को कैमरों सेकवरकरने का प्लान कमिश्नरेट पुलिस का है। शहर में चिन्हित किए गए हॉट स्पॉट्स पर पुलिस ने कैमरे लगवा दिए हैैं। साथ ही डॉयल-112 को लगातार राउंड करने के निर्देश दिए गए हैैं। पुलिस अधिकारियों ने लूट प्वाइंट्स पर पेट्रोलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए हैैं। अधिकारियों की मानें तो लूट, स्नेचिंग को रोकने और मामलों का खुलासा करने में ऑपरेशन त्रिनेत्र के कैमरों का विशेष योगदान रहा है।
त्रिनेत्र मित्र और स्पेशल स्क्वॉड तैयार
कमिश्नरेट पुलिस ने ऑपरेशन त्रिनेत्र मित्र बनाए हैैं। त्रिनेत्र मित्र अपराध रोकने में पुलिस की सहायता करेंगे। बीते सालों में फेस्टिवल के समय ईरानी गैैंग ने कई वारदातें की थीं। जिसे देखते हुए कमिश्नरेट पुलिस ने स्पेशल स्क्वॉड भी बनाया है। यह मुख्य बाजारों के साथ रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर तैनात रहेगा
कुल गोद लिए चौराहे - 267
कुल लगाए गए कैमरे - 974
हर घर कैमरा अभियान में कुल लोकेशन- 30,623
घर, हॉस्पिटल और कॉमर्शियल जगह लगे - 90,000 से ज्यादा कैमरे
इन थानों में बनाए गए इतने त्रिनेत्र मित्र