कानपुर (ब्यरो)। यूपी, सीबीएसई और आईएससी बोर्ड की ओर से 12वीं का रिजल्ट जारी किया जा चुका है। यूपी बोर्ड का रिजल्ट जारी हुए 39 दिन बीत चुके हैैं। केवल यूपी बोर्ड की बात करें तो कानपुर नगर से 47810 स्टूडेंट्स ने 12वीं का एग्जाम पास किया था। सीबीएसई और आईएससी बोर्ड के स्टूडेंट्स को जोड़ तो संख्या लगभग 12-13 हजार बढ़ जाएगी। इसके अलावा सीएसजेएमयू से एफिलिएटेड कालेजों में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन और डब्ल्यूआरएन जेनरेट कराने का काम यूपी बोर्ड का रिजल्ट जारी होने से पहले शुरु हो गया था। कॉलेजों को आशा थी कि रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स की भीड़ एडमिशन के लिए आएगी। लेकिन ऐसा नहीं हो पाया है। सिटी के कुछ कालेजों की बात करें तो अभी तक ट्रेडिशनल यूजी कोर्स (बीए, बीएससी और बीकॉम) 10 परसेंट सीटों में भी वह एडमिशन नहीं ले पाए हैैं.ं। ऐसे में कालेजों के सामने अब सीटों की संख्या को भरकर अपना मान बचाना चुनौती है।
ज्वाला देवी डिग्री कालेज, आनंदबाग
सिटी के आनंदबाग इलाके में ज्वाला देवी विद्या मंदिर पीजी कालेज में बीए की 450 और बीकॉम की 120 सीटें हैैं। अभी तक केवल 25 फार्म बिके हैैं। प्रिंसिपल प्रो। गीता अस्थाना ने बताया कि पहले आओ पहले पाओ के आधार पर एडमिशन दिया जा रहा है। स्टूडेंट्स को एडमिशन रिलेटेड अगर कोई प्राब्लम है तो उसका भी कालेज के टीचर्स साल्यूशन कर रहे हैैं।
डीएवी पीजी कालेज, सिविल लाइंस
सिटी के बड़े डिग्री कालेजों में शामिल डीएवी डिग्री कालेज में बीए, बीएससी और बीकॉम की 5030 सीटें हैैं। एडमिशन की बात करें तो 225 एडमिशन हो चुके हैैं। फार्म की बिक्री की बात करें तो वह संख्या 400 है। प्रिंसिपल प्रो। अरुण कुमार दीक्षित ने बताया कि एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स ने आना शुरु किया है। रोजाना फार्म भी बिक रहे हैैं और एडमिशन भी हो रहे हैैं। मेरिट या एंट्रेस के बिना एडमिशन हो रहे हैैं। एडमिशन संभावना है कि गर्मी कम होने पर स्टूडेंट्स आएं।
एएनडी पीजी कॉलेज, हर्ष नगर
सिटी के गल्र्स कॉलेजों में जाना माना नाम एएनडी कालेज में सीटों के सापेक्ष एडमिशन कम हुए हैैं। प्रिंसिपल डॉ। ऋतंभरा ने बताया कि यूजी में 1440 सीटें हैैं। अभी तक लगभग 100 एडमिशन हो चुके हैैं। एडमिशन के लिए कालेज आने वाले स्टूडेंंट्स की समस्याओं को भी साल्व किया जा रहा है। जून महीने में एडमिशन की संख्या बढऩे की उम्मीद हैैं। पहले आओ पहले पाओ के आधार पर एडमिशन हो रहे हैैं।
डीबीएस पीजी कालेज, गोविंद नगर
सिटी के साउथ इलाके में जाना माना नाम डीबीएस पीजी कालेज भी कम एडमिशन की कमी से जूझ रहा है। यहां यूजी में टोटल 3240 सीटें हैैं। अभी तक एडमिशन की बात करें तो उनकी संख्या 70 है। प्रिंसिपल डॉ। अनिल मिश्रा ने बताया कि एडमिशन की रफ्तार कुछ कम हैैं लेकिन आने वाले महीने में यह स्पीड बढ़ेगी। पहले आओ पहले पाओ के आधार पर एडमिशन लिए जा रहे हैैं।
कैंपस वाले कोर्सेज की जमकर डिमांड
जहां एक ओर कॉलेजों में एडमिशन का बुरा हाल है, वहीं दूसरी ओर सीएसजेएमयू कैंपस में एडमिशन को लेकर मारामारी है। डिपार्टमेंट्स में एडमिशन लेने वालों की भीड़ है। हेल्थ साइंस, मैनेजमेंट, लाइफसाइंस और इंजीनियरिंग समेत कई डिपार्टमेंट्स में एडमिशन लेने और कोर्स के बारे में सैकड़ों स्टूडेंट आकर पता कर रहे हैैं। ऐसे में माना जा रहा है कि स्टूडेंट्स की प्रोफेशनल्स कोर्स में रुचि ज्यादा है।