कानपुर (ब्यूरो)। वर्षा की वजह से एलएलआर अस्पताल कैंपस में नीम का पेड़ गिरने से शुक्रवार को बाधित हुई बिजली का फाल्ट 30 घंटे बाद भी ठीक नहीं हो सका। बिजली बाधित होने के कारण शनिवार को पोस्टमार्टम प्रक्रिया में देरी होने पर फैमिली मेंबर्स ने हंगामा किया। जिसके बाद पोस्टमार्टम प्रभारी नवनीत चौधरी ने जनरेटर मंगवाकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू करवाई। वहीं इस मामले में जब केस्को और हैलट के अधिकारियों से बातचीत की गई तो दोनों अपने यहां से सप्लाई नहीं होने की बात की।
तीन पोल हो गए थे क्षतिग्रस्त
वर्षा की वजह से शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे हैलट परिसर में लगा पेड़ का पेड़ गिरने से बिजली के तीन पोल क्षतिग्रस्त हो गए। जिस वजह से हैलट परिसर समेत पोस्टमार्टम हाउस की बिजली बाधित हो गई। शुक्रवार को तो इनवर्टर से किसी तरह पोस्टमार्टम की प्रक्रिया को करवाया गया। शनिवार दोपहर करीब 12 बजे तक छह शवों के कागज पोस्टमार्टम प्रक्रिया के लिए पहुंच चुके थे। लेकिन बिजली की सप्लाई नहीं आने की वजह से दोपहर करीब 12 बजे तक पोस्टमार्टम प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी। जिसके पर मृतकों के फैमिली मेंबर्स ने हंगामा शुरू कर दिया।
सीएमओ से बात कर मंगवाया जनरेटर
बवाल होने पर पोस्टमार्टम प्रभारी डा। नवनीत चौधरी ने सीएमओ आलोक रंजन को मामले की जानकारी दी। उसके बाद भी कोई सुनवाई नहीं होने पर उन्होंने खुद ही जनरेटर मंगवाया। जिसके बाद दोपहर करीब एक बजे से पोस्टमार्टम प्रक्रिया शुरू हुई। वहीं इस मामले में नवाबगंज सबस्टेशन के अधिशासी अभियंता रजनीश कुलश्रेष्ठ ने बताया कि उनका विभाग हैलट अस्पताल को बिजली की सप्लाई देता है। हैलट द्वारा पोस्टमार्टम हाउस को बिजली सप्लाई भेजी जाती है। हास्पिटल के अंदर से सप्लाई बाधित है। जिसकी उन्हें जानकारी नहीं है। एलएलआर अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक आरके ङ्क्षसह पोस्टमार्टम हाउस में उनके यहां से सप्लाई नहीं है।
कार की बैट्री से सप्लाई लेकर
पोस्टमार्टम हाउस में शनिवार को डाक्टर और कर्मचारी तो पहुंच गए। लेकिन बिजली नहीं आने के कारण दोपहर 12 बजे तक पोस्टमार्टम प्रक्रिया नहीं शुरू हो सकी। जिसके बाद मृतकों के फैमिली मेंबर्स ने हंगामा शुरू कर दिया। आलाधिकारियों के जानकारी देने के बावजूद कार्रवाई नहीं होने पर एक मृतक के फैमिली मेंबर्स ने अपनी कार की बैट्री से सप्लाई लेकर वहां बिजली की व्यवस्था की। जिसके बाद पोस्टमार्टम प्रक्रिया शुरू की गई। हालांकि बाद में पोस्टमार्टम प्रभारी ने जनरेटर मंगवा कर अन्य शवों के पोस्टमार्टम प्रक्रिया करवाई।