-बिधनू के तिर्वा मोड़ पर हुआ हादसा, घायलों को कांशीराम हॉस्पिटल में कराया एडमिट
KANPUR : बिधनू के तिर्वा मोड़ पर सेटरडे को परमहंस राम मंगलदास महाराजा इंटर कालेज की बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में छात्र छात्राओं के साथ टीचर्स भी थीं। बस को ड्राइवर राजू चला रहा था। बस तिर्वा मोड़ पर पहुंची था। इसी दौरान ड्राइवर बस को कंट्रोल नहीं कर पाया और बस पलट गई। जिससे बस में सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई।
स्थानीय लोगों ने किसी तरह बस में फंसे छात्र छात्राओं और टीचर्स को बाहर निकाला। जिनमें आठ की हालत गंभीर थी। उनको फौरन कांशीराम ट्रामा सेंटर में भर्ती करा दिया गया। एसओ ने बताया कि बिधनू की दस साल की रोशनी, सनिगवां की 15 साल का अमित यादव, इंटर का छात्र दिपांशु पांडेय, टीचर हेमा जोशी, सोनी, किरन और क्लीनर वीरेंद्र कुमार घायल हुए थे। सभी को कांशीराम ट्रामा सेंटर में एडमिट कराया गया।