कानपुर (ब्यूरो)। कमिश्नरेट में शहर को स्मूथ ट्रैफिक देने के लिए ई-रिक्शा पॉलिसी लगभग तैयार हो गई है। दूसरे जिलों में लागू ई-रिक्शा पॉलिसी की स्टडी करने के बाद ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी वापस कानपुर आ गए हैैं। व्यापारियों और ट्रांसपोर्टर्स, टैम्पो, टैक्सी एसोसिएशन के साथ डीसीपी, एडीसीपी और एसीपी लगातार बैठक कर रहे हैैं। दूसरे विभागों के साथ भी बैठकें चल रही हैैं। अगर सब कुछ ठीक रहा तो एक स्टडी के बाद ई-रिक्शा पॉलिसी लागू कर दी जाएगी।

सोशल मीडिया पर दें जानकारी

डीसीपी ट्रैफिक रविन्द्र कुमार ने बताया कि पॉलिसी लगभग तैयार है। सात दिनों के लिए आम जनता की राय मांगी गई है। सोशल मीडिया के ये प्लेटफार्म 21 अक्टूबर से एक्टिव हो गए हैैं। कानपुराइट्स अपने सुझाव और शिकायतें इन सोशल साइट्स पर दे सकते हैैं। इन सुझाव और शिकायतों को ई रिक्शा पॉलिसी लागू करते समय ध्यान रखा जाएगा। सभी जोनों को टीआई और टीएसआई के साथ ट्रैफिक की पूरी टीम को लोगों से बात कर जानाकारी देने के लिए कहा गया है। -----------------


रजिस्ट्रेशन क्यू आर डिस्ट्रीब्यूशन
- 30 रूट पर क्यूआर कोड स्टीकर आवंटन के लिए रजिस्ट्रेशन किया जाएगा।
- रजिस्ट्रेशन सार्टिफिकेट, फिटनेस सार्टिफिकेट, बीमा, टैक्स, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड
- रजिस्ट्रेशन फार्म : व्हीकल और ड्राइवर का भरा जाना
- रूट आवंटन, क्यू आर कोड स्टीकर आवंटन