कानपुर (ब्यूरो)। शहर में डंपर से होने वाले हादसे लगातार बढ़ते जा रहे हैैं। कुछ दिन पहले ही पनकी हाईवे पर चार स्टूडेेंट और उन्हें संस्थान में छोडऩे जा रहे ड्राइवर की मौत डंपर की टक्कर से हो गई थी। वेडनसडे को भी चकेरी हाईवे पर बड़ा हादसा हुआ जिसमें तेज रफ्तार डंपर ने बाइकसवार दो छात्रों को टक्कर मार दी। हादसे में बीटेक सेकेंड ईयर के स्टूडेंट की मौत हो गई, जबकि उसका साथी घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने डंपर कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है।
दिवाली पर खरीदी थी बाइक
साकेत नगर निवासी राकेश वर्मा फर्रुखाबाद में प्राइवेट नौकरी करते हैैं। परिवार में पत्नी मधू भारतीय, दो बेटियां गुनगुन व कनिष्का और इकलौता 16 साल का बेटा रिषभ भारतीय थे। रिषभ विजन इंस्टीट्यूट रूमा से बीटेक सेकेंड ईयर का स्टूडेंट था। दीपावली पर रिषभ ने हांडा शाइन बाइक ली थी। इसी बाइक से वह वेडनसडे सुबह ढकना पुरवा निवासी दोस्त सचिन वर्मा के सुबह 8 बजे घूमने के लिए निकला था। चकेरी फ्लाईओवर पर पीछे से तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। जिससे बाइकसवार रिषभ और सचिन उछल कर दूर जा गिरे। डंपर ड्राइवर गाड़ी भगाने के चक्कर में रिषभ को रौंदते हुए निकल गया।
कांशीराम अस्पताल में हुई मौत
सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को लेकर कांशीराम अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टरों ने रिषभ को मृत घोषित कर दिया। सचिन की हालत गंभीर बनी हुई है। फुफेरे भाई दीपक कुमार ने बताया कि परिवार वाले बाइक दिलाने के लिए मना कर रहे थे। इसके बाद भी रिषभ ने जबरदस्ती कर बाइक ले ली थी। थाना प्रभारी चकेरी अशोक कुमार दुबे ने बताया कि ड्राइवर की तलाश की जा रही है।