कानपुर (ब्यूरो)। साउथ सिटी के बड़े हिस्से में वाटर सप्लाई करने वाले गुजैनी वाटर वक्र्स में अंडरग्र्राउंड केबल में फॉल्ट हो गया। जिससे वाटर वक्र्स ठप हो गया। इसके चलते वाटर वक्र्स से जुड़े 6 जोनल पम्पिंग स्टेशन ठप हो गए। शाम को वाटर सप्लाई नहीं हो सकी। हालांकि जलकल ने नलकूपों के जरिए वाटर सप्लाई की, लेकिन लो प्रेशर के कारण लोगों को ड्रिकिंग वाटर क्राइसिस से जूझना पड़ा। सुबह भी वाटर सप्लाई प्रभावित रह सकती है। हालांकि केस्को इम्प्लाइज ने फॉल्ट बनाने का काम शुरू कर दिया है।
बारिश ने बढ़ाई समस्या
दरअसल 28 एमएलडी के गुजैनी वाटर वक्र्स के जरिए गुजैनी, रतनलाल, बर्रा विश्व बैंक, दामोदर नगर, उस्मानपुर, हेमन्त विहार आदि मोहल्लों में वाटर सप्लाई होती है। जलकल के सेक्रेटरी डा। पीके ङ्क्षसह ने बताया कि बरसात के कारण फाल्ट ठीक करने में दिक्कत हो रही है। सैटरडे की सुबह तक फाल्ट ठीक होने की उम्मीद हैं। इसके बाद शाम को वाटर सप्लाई शुरू कर दी जाएगी।
इन जोनल पम्पिंग स्टेशंस से वाटर सप्लाई ठप
--गुजैनी एफ ब्लाक, रतनलाल नगर, बर्रा पश्चिम, भूतबंगला, उस्मानपुर एवं निराला नगर