- गलत एड्रेस और अन्य कारणों से अप्रैल से फंसे 1000 से अधिक डीएल आरटीओ कानपुर भेजे गए

KANPUR। जिन कानपुराइट्स के डीएल कई महीने बाद भी उनके पते पर डाक के जरिए नहीं पहुंचे हैं। वे अप्लीकेंट्स आरटीओ ऑफिस में अपनी आईडी दिखाकर डीएल ले जा सकते हैं। एआरटीओ प्रशासन संजय सिंह ने बताया कि अप्रैल से सितंबर तक एक हजार से अधिक डीएल एप्लीकेंट्स के डीएल गलत पते व ऑनलाइन आवेदन में गलतियों की वजह से पोस्ट हो पाए या फिर डिलीवर नहीं होने पर वापस लखनऊ चले गए थे। ऐसे सभी प्रिंटेड डीएल आरटीओ में मंगा लिए गए हैं।

हॉलीडे ने बढ़ाया इंतजार

सिंतबर में कई हॉलीडे होने की वजह से सैकड़ों अप्लीकेंट्स के डीएल प्रिंट होने के लिए लखनऊ में फंसे हुए हैं। जेके मंदिर राजा पुरवा निवासी रेनू ने बताया कि उन्होंने परमानेंट डीएल के लिए 12 सितंबर को अप्लाई किया था। अभी तक डीएल प्रिंट होकर लखनऊ से नहीं आया है।