कानपुर (ब्यूरो)। Kanpur News: साइबर सिक्योरिटी आज के डिजिटल युग में अत्यंत महत्वपूर्ण है। हमें अनावश्यक ऐप डाउनलोड करने से बचना चाहिए। यह बातें वेडनसडे को पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने सीएसजेएमयू में कहीं। वह आर्टिफिशल इंटेलीजेंस एंड साइबर सिक्योरिटी- इश्यूज एंड चैलेंजैज विषय पर आयोजित तीन दिवसीय अवेयरनेस प्रोग्राम के समापन दिवस बतौर चीफ गेस्ट बोल रहे थे। स्टूडेंट्स को बताया कि किस प्रकार हैकर्स आपसे आपकी व्यक्तिगत जानकारी को हैक करके आपसे जुड़े लोगों को भावुक संदेश भेज कर पैसे मांगते है। सीएसजेएमयू, पुलिस कमिश्नरेट कानपुर, डिफेंस रिसर्च आर्गेनाइजेशन, एनएसएस, एनसीसी, ग्रुप ऑफ डॉक्टर्स और भारतीय विचारक समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित अवेयरनेस प्रोग्राम का समापन दिवस नालेजफुल रहा।

डार्क वेब पर रखें नजर
आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर संदीप के। शुक्ला ने सभी को हनी ट्रैप, एंटीवायरस के उपयोग, सोशल इंजीनियरिंग और डार्क वेब के मुद्दों के बारे में अवगत कराया। उन्होंने कहा कि साइबर सिक्योरिटी के क्षेत्र में निरंतर सतर्कता आवश्यक है। हैनी ट्रैप और सोशल इंजीनियरिंग जैसे हथकंडे आजकल बहुत आम हो गए हैं, इसलिए मजबूत एंटीवायरस सॉफ़्टवेयर का उपयोग और डार्क वेब पर नजऱ रखना अनिवार्य है।

एआई से मेडिकल सर्विसेज मेें नई संभावनाएं
वीसी प्रो। विनय पाठक पाठक ने कहा कि एआई के माध्यम से मेडिकल सर्विसेज में सुधार और पेशेंट्स की देखभाल में नई संभावनाएं उत्पन्न हो रही हैं। बताया कि सीएसजेएमयू इस दिशा में निरंतर प्रयासरत है। सब्जेक्ट स्पेशलिस्ट संजय मिश्रा ने सभी को रैनसम अटैक, सेक्सटॉर्शन और एथिकल हैकिंग के बारे बताते हुए एक लाइव डेमोंस्ट्रेशन के द्वारा सभी को बताया कि कैसे कोई भी व्यक्ति किसी का भी मोबाइल हैक कर सकता है और उन्होंने यह करके भी दिखाया। इस मौके पर उमेश दीक्षित, प्रो। जया मिश्रा, प्रो। रॉबिन्स पोरवाल, डॉ। रचना सिंह और डॉ। स्नेह पांडेय आदि रहे।