- स्टेट की पहली डिजिटल टेक्निक से लैस मशीन की कानपुर में शुरूआत
- 3डी टेक्निक की मदद से एक विजिट में 1 घंटे में दांतों की कैप लगाना संभव
KANPUR:
संडे को कानपुर सिटी में डेंटल फील्ड में डिजिटल रेवेल्यूशन की नई इबारत लिखी गई। आजाद नगर स्थित विश्नोई डेंटल हॉस्पिटल में मेगा फ्री डेंटल स्क्रीनिंग कैंप के दौरान 3डी टेक्निक के जरिए पेशेंट्स का चेकअप किया गया। इस दौरान 3डी बोन ऑगमेंटेशन की मदद से कई पेशेंट्स की जबड़े की घिसी हुई बोन की सर्जरी करके दांतों का ट्रांसप्लांट किया गया। विश्नोई डेंटल क्लीनिक के डॉ। मनीष विश्नोई ने बताया कि ये टेक्निक डेंटल ट्रीटमेंट की फील्ड में क्रांति है। उन्होंने बताया कि कानपुर में इस टेक्निक के आने से अब यहां के लोगों को दिल्ली या फिर मुंबई की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। उन्होंने बताया कि डिजिटल सीईआरईसी सीएडी सीएएम यूनिट में इस टेक्निक की मदद से सिर्फ एक विजिट में एक घंटे के अंदर ही दांतों की कैप लगाना संभव है। इस दौरान यूपी कैबिनेट मिनिस्टर कमलरानी वरूण, राज्यमंत्री नीलिमा कटियार, एमएलसी अरूण पाठक, डॉ। हेमंत मोहन, डॉ। शरद बाजपेई, डॉ। समरीन, डॉ। प्रशांत गुप्ता मौजूद रहे।