- एआईटीएच में न्यू बिल्डिंग का लोकार्पण मिनिस्टर ने किया

KANPUR: इन्वायरमेंट को प्रोटेक्ट करने के लिए टेक्नोक्रेट्स को टेक्नोलॉजी डेवलप करनी होगी। अब पर्यावरण एक गंभीर समस्या बनती जा रही है। हम सभी को मिलजुलकर इस दिशा में प्रयास करना होगा। नेचुलर रिसोर्स को हमें हर हाल में संरक्षित करना होगा।

स्टूडेंट्स स्टार्टअप पर फोकस करें

यह बात अंबेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी फॉर हैंडीकैप में न्यू बिल्डिंग के लोकार्पण व इन्वायरमेंट टापिक पर आयोजित सेमिनार की चीफ गेस्ट टेक्निकल एजूकेशन मिनिस्टर कमल रानी वरुण ने कही। एआईटीएच में सैटरडे को एकेडमिक बिल्िडग, ग‌र्ल्स हास्टल, एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक, कैंटीन व दो बिल्डिंग की लिफ्ट का लोकार्पण मंत्री ने किया। एकेटीयू वाइस चांसलर प्रो विनय पाठक ने कहा कि एजूकेशन की क्वालिटी को और बेहतर करने पर काम किया जाए। स्टूडेंट्स को इनोवेटिव आईडियाज पर काम करना चाहिए। प्रो एनबी सिंह ने कहा कि पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए तेजी से प्रयास करने होंगे। एआईटीएच की डायरेक्टर प्रो रचना अस्थाना ने आए हुए सभी गेस्ट का वेलकम करते हुए आभार जताया। प्रोग्राम में प्रो। एके नागपाल, प्रो। एस के उपाध्याय, प्रो। केए मिश्रा, प्रो। मुकेश कुमार, डॉ। गौरव चन्द्रा, डॉ। अनुज श्रीवास्तव, श्वेता त्रिपाठी मौजूद रहीं।