कानपुर (ब्यूरो)। काला नमक का उत्पादन करने में कानपुर देश में नंबर एक पर है। केंद्र व राज्य सरकार से शहर में काला नमक को एक जिला एक उत्पाद मे शामिल करने की मांग की जायेगी। ये बात काला नमक उद्योग व्यापार मंडल के चुनाव के बाद पहली एनुअल जनरल मीटिंग(एजीएम) व कार्यकारिणी की बैठक मे नव निर्वाचित पदाधिकारियों के स्वागत समारोह में मुख्य अतिथि व भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री ज्ञानेश मिश्र ने किदवई नगर में कही।
आबादी के बाहर ग्रामीण क्षेत्र मे
काला नमक उद्योग व्यापार मंडल ने भारतीय उद्योग व्यापार मंडल में अपने को संबद्ध करते हुए शामिल होने की घोषणा की। काला नमक उद्योग की प्रदूषण विभाग व खाद्य सुरक्षा व औषधि प्रशासन विभाग से होने वाली समस्याओ सहित अन्य विभागों की समस्याओ से केंद्र व उप्र सरकार को अवगत कराया जायेगा।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए काला नमक उद्योग व्यापार मंडल के नवनियुक्त अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेई ने कहा कि हमारे काला नमक के लघु उद्योग आबादी के बाहर ग्रामीण क्षेत्र मे है लेकिन प्रदूषण विभाग किसी की भी झूठी व फर्जी शिकायत पर हमारे लघु उद्योग को तत्काल बंद करने के लिए क्लोजर नोटिस दे देता है जबकि पहले जांच होनी चाहिये। इस मौके पर महामंत्री सुनील पांडेय, उपाध्यक्ष दीनदयाल अग्रवाल,संस्थापक महेन्द्रनाथ पांडेय आदि मौजूद रहे।