कानपुर (ब्यूरो)। फेस्टिवल में एलपीजी सिलेंडर्स की डिमांड बढ़ गई है। इस महीने अब तक 20 परसेंट अधिक सिलेंडर बुक कराए गए हैं। जरूरतमंदों को बिना बुङ्क्षकग के अधिक रेट पर सिलेंडर सप्लाई शुरू हो गई है। 818 रुपये का सिलेंडर एक हजार रुपए तक बेचा जा रहा है।
40 हजार सिलेंडर
नार्मली प्रतिदिन 40 हजार एलपीजी सिलेंडरों की सिटी में सप्लाई होती है.फेस्टिवल पर एलपीजी को लेकर डिमांड बढऩे लगी है। गैस बुङ्क्षकग के बाद भी लोगों के पास तीन से पांच दिन में सप्लाई हो रही है। वहीं गैस रीफिङ्क्षलग व कालाबाजारी का धंधा भी पनपने लगा है। बड़े से छोटे सिलेंडर्स में एलपीजी भरने का खेल चल रहा है। सप्लाई डिपार्टमेंट पहले भी छापे मार कर एलपीजी की कालाबाजारी पर अभियान चला चुका है। फेस्टिवल को लेकर सभी गैस एजेंसीज को भी समय से गैस सप्लाई करने के निर्देश दिए गए हैं। सप्लाई इंस्पेक्टर्स को टीमें गठित कर अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं।
जांच के निर्देश
डिस्ट्रिक्ट सप्लाई ऑफिसर राकेश कुमार ने बताया कि एलपीजी सिलेंडर्स की कालाबाजारी व री-फीङ्क्षलग रोकने के लिए टीम गठित की गई है। सभी सप्लाई इंस्पेक्टर्स को जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। एलपीजी गैस एजेंसियों को भी समय से सिलेंडर डिलीवरी करने के निर्देश दिए गए हैं।
-- 11.77 लाख है एलपीजी कस्टमर्स की संख्या
-- 40 हजार एलपीजी सिलेंडर्स की प्रतिदिन होती है सप्लाई
-- 818 रुपए का है 14.2 किलोग्राम का एलपीजी सिलेंडर