कानपुर (ब्यूरो)। हादसों में होने वाली मौतों को रोकने के लिए ट्रैफिक विभाग 2 अक्टूबर से सडक़ सुरक्षा पखवाड़ा मना रहा है। रोज कार्रवाई की जा रही हैैं। इसके बाद भी नौबस्ता एलिवेटेड रोड पर हाईवे पर अवैध तरीके से खड़े डंपर में पीछे से लोडर घुस गई, जिसमें दो मौतें हुईं। वहीं इसी रोड पर शाम को हुए हादसे में एक मौत और हो गई। टै्रफिक पुलिस का मानना है कि जन-सामान्य को यातायात और सडक़ सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करके रोड एक्सीडेंट में कमी लायी जा सकती है।

इन अधिकारियों ने की ये कार्रवाई

ट्यूजडे को एडीसीपी ट्रैफिक अर्चना सिंह ने बड़ा चौराहा पर वाहनों में रेफ्लेक्टिव टेप लगा कर लेन ड्राइविंग से सम्बंधित नियमो की जानकारी दी। एसीपी ट्रैफिक (सेंट्रल व वेस्ट)शिखर ने गोल चौराहा पर वाहनों में रेफ्लेक्टिव टेप लगा कर नियमो के प्रति जागरूक किया। एसीपी ट्रैफिक सृष्टि सिंह ने टाटमिल चौराहा पर वाहनों में रेफ्लेक्टिव टेप लगाया। एसीपी ट्रैफिक सृष्टि सिंह ने एक्सप्रेस रोड, घंटाघर चौराहा का निरीक्षण किया.स्थानीय व्यापारी बंधुओं से वार्ता कर अतिक्रमण हटाने के लिए कहा। बजरिया थाने से ईदगाह तक रोड पर अवैध रुप से खड़े वाहनों के खिलाफ कार्यवाही की गई। टीआई ईस्ट (द्वितीय) जोन ने बड़ा चौराहा पर वाहनों में रेफ्लेक्टिव टेप लगाया। टी.आई। साउथ जोन प्रभारी ने नौबस्ता चौराहा पर वाहन चालको को लेन ड्राइविंग को लेकर जागरूक किया। टीएसआई अजेन्द्र बहादुर ने बड़ा चौराहा पर बस चालको को रेट्रो रेफ्लेक्टिव टेप लगाने को लेकर जागरूक किया।

------------------------

छह दिनों की कार्रवाई

अनअथारइज्ड बसें : 03

ढाबा मालिकों की जांच : 1096

चेक किए गए ट्रक : 840

अवैध रूप से खड़े वाहन : 347