कानपुर (ब्यूरो)। मूलगंज थानाक्षेत्र के आनंद लॉज होटल के कमरे में ठहरे मध्य प्रदेश के ठेकेदार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। कमरे के अंदर से उसकी न्यूड डेडबॉडी मिली है। 24 घंटे तक दरवाजा बंद होने पर मैनेजर को अनहोनी की आशंका हुई तो उसने रूम नॉक किया। लेकिन, कोई जवाब नहीं आया। इसके बाद किसी तरह खिडक़ी से देखा तो कमरे में बेड पर ठेकेदार का पड़ा देख होटल मालिक और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दरवाजा तोडक़र ठेकेदार की डेडबॉडी निकाली। आईडी के आधार पर पहचान की और परिवार वालों को जानकारी दी। फिलहाल परिजनों ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है। हार्ट अटैक से मौत होने की आशंका जताई जा रही है।
मंडे रात घरवालों से हुई थी बात
मध्य प्रदेश के शिवपुरी निवासी 62 साल के गुलाब राय बिल्डिंग बनाने की ठेकेदारी करते थे। फैमिली में पत्नी रेशमा, बेटा सनी, गौश मोहम्मद, मोईन, गुड्डू और बेटी जन्नत, बॉबी, शबनम, लकी, खुशबू हैं। बेटे सनी ने बताया कि 4 दिन पहले पिता ठेकेदारी के काम से कानपुर आए थे। सोमवार रात करीब 11 बजे उनसे बात हुई थी। इसके बाद मंगलवार को पूरा दिन उनका फोन स्विच ऑफ जाता रहा। देर रात पुलिस से सूचना मिली कि पिता का शव एक होटल में मिला है। इसके बाद हम लोग पहुंचे।
किसी से मिलकर आए थे
मूलगंज इंस्पेक्टर विकेश कुमार ने बताया कि 2 दिन पहले गुलाब यहां पर रुकने के लिए आए थे। सोमवार को वे किसी से मिलने भी गए थे। इसके बाद शाम को होटल में आकर अपने कमरे में चले गए थे। होटल वालों ने उन्हें रात करीब 9 बजे आखिरी बार देखा था। मंगलवार को जब पूरा दिन गुलाब अपने कमरे से नहीं निकले तो होटल के मैनेजर ने पहले एक लडक़े को जानकारी करने भेजा। लडक़े ने बताया कि अंदर से दरवाजा बंद है, तो फिर मैनेजर ने मौके पर पहुंचकर कंफर्म किया। इसके बाद सूचना पुलिस को दी।
घर वालों का नहीं किसी पर आरोप
बेटे सनी ने किसी पर भी कोई आरोप या शक नहीं जताया है, लेकिन उसका कहना है कि पिता लगभग 70 हजार रुपए लेकर घर से निकले थे और पुलिस को उनके पास से सिर्फ मत 21 हजार रुपए मिले हैं। आखिर बाकी का पैसा उन्होंने किसको दिया या कहां गया? इसकी जानकारी किसी को नहीं लग पा रही है। पुलिस का शक है कि हार्ट अटैक से ठेकेदार की मौत हुई है। पुलिस होटल और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक कर रही है।