कानपुर (ब्यूरो)। सेन पश्चिम पारा थानाक्षेत्र के यशोदा नगर पी-ब्लाक में दो मंजिला मकान के ऊपर की मंजिल में बने कमरे में वेडनसडे देर शाम एक महिला और एक पुरुष का शव कमरे में मिलने की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस को कमरे में फांसी के फंदे पर युवक का शव लटकता मिला वहीं फर्श पर महिला का शव पड़ा मिला। पुलिस अधिकारी और फील्ड यूनिट की टीम फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंची और मामले की तहकीकात शुरू की। फॉरेंसिक टीम को महिला के गले पर &प्रेशर साइन&य मिले हैैं। पुलिस का अनुमान है कि महिला की गला दबाकर हत्या करने के बाद युवक ने खुद फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने मामले में जांच करना शुरू कर दिया है।

वैष्णों देवी गया था पति

पी ब्लॉक यशोदा नगर में 32 साल के कुलदीप गुप्ता 30 साल के अपने छोटे भाई अशोक गुप्ता के साथ रहते हैैं। दो मंजिल के मकान में नीचे कुलदीप अपनी पत्नी व दो बच्चो के साथ जबकि ऊपर की मंजिल पर अशोक अपनी 28 साल की पत्नी मीनू और डेढ़ साल के बेटे के साथ रहते हैैं। कुलदीप और अशोक की मां भी साथ ही रहती है। कुलदीप साड़ी की फेरी लगाते हैैं, जबकि अशोक ऑटो ड्राइवर है। 21 जून को अशोक वैष्णों देवी दर्शन करने गया था। अशोक ने पुलिस को फोन पर बताया कि उसकी सुबह सात बजे ही पत्नी से बात हुई थी, तब तक ऐसा कुछ नहीं था, जिसकी वजह से मीनू जान दे सके। मीनू और अशोक की शादी को चार साल हुए थे।

अंदर से बंद था कमरा

पुलिस के मुताबिक दो दिन पहले ही कुलदीप मां को मौसी के घर छोडक़र आया था। जबकि पत्नी और बच्चों को कल्याणपुर स्थित ससुराल छोडक़र आया था। वर्तमान में घर में कुलदीप, मीनू और उसका बच्चा था। मौके से फॉरेंसिक टीम को 9 पन्ने का सुसाइड नोट मिला है। जिसमें कुलदीप ने ये जिक्र किया है कि मीनू की वजह से दोनों परिवारों में बहुत क्लेश रहता था, इसी वजह से उनकी मां भी घर से बाहर ही रहती थी। एडीसीपी अंकिता शर्मा का कहना है कि कमरे का दरवाजा अंदर से बंद मिला है। जबकि डेढ़ साल का बेटा घर के बाहर खेल रहा था। सुसाइड नोट फॉरेंसिक टीम ने अपने कब्जे में ले लिया है।