कानपुर (ब्यूरो)। बर्रा दो में एक महिला अपनी सास से झगड़े के बाद घर से चली गई और नहर में कूद गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला की जान बचाई और घरवालों को सौंपा।
एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने बताया कि 15 अगस्त को डायल-112 पर फोन कर बर्रा दो निवासी महिला ने बताया कि उनका बहू से झगड़ा हो गया है। इसके बाद बहू नहर में आत्महत्या करने के इरादे से कूद गई है। सूचना पर तत्काल मौके पर पीआरवी 4741 के हेड कॉन्स्टेबल आबिद खान और चालक होमगार्ड सुमित नारायण पहुंचे।
मुझे मर जाने दो
पीआरवी कमांडर हेड कॉन्स्टेबल आबिद खान बगैर कुछ सोचे-समझे नहर में उतर गए और महिला की जान बचाते हुए उन्हें बाहर निकाला। बाहर निकलते ही महिला फफक कर रोने लगी। बोली मुझे मर जाने दो, अब बहुत हो गया। ससुराल में इस तरह घुट-घुट के जीने से अच्छा तो मर जाना ही है। पुलिस दोनों पक्षों को थाने लेकर गई। इसके बाद सभी लोग घर चले गए। एडीसीपी साउथ ने बताया कि अगर बहू पक्ष कोई तहरीर देगी तो मामले में एफआईआर दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी।