कानपुर (ब्यूरो)। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में दो सितंबर से तीन दिन का साइबर सुरक्षा सेमिनार शुरू हो रहा है। इस सेमिनार में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और साइबर सुरक्षा की चुनौतियां पर चर्चा के लिए राष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञ भी शामिल होंगे। विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं के अलावा आम नागरिकों को भी स्मार्ट मोबाइल फोन पर होने वाले हैकर्स के हमले और बचाव के तरीकों की जानकारी दी जाएगी।
ये करेेंगे शिरकत

भारतीय विचारक परिषद, कानपुर कमिश्नरेट और सीएसजेएम विश्वविद्यालय की ओर से होने वाले कार्यक्रम में आईआईटी कानपुर निदेशक प्रो। मणीन्द्र अग्रवाल और अन्य विशेषज्ञ भी शिरकत करेंगे। परिषद के मुख्य संरक्षक व उद्यमी बलराम नरूला , विश्वविद्यालय के सीडीसी प्रो। राजेश कुमार द्विवेदी ने केडी पैलेस होटल में मीडिया से बातचीत में बताया किन एथिकल हैकर संजय मिश्र , आईआईटी सी3आई हब के प्रो। संदीप शुक्ल, पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार भी कार्यक्रम में शामिल होंगे।