कानपुर (ब्यूरो)। चकेरी में साइबर ठगों ने गूगल पर रेटिंग देने के नाम पर आनलाइन टास्क पूरा करने का झांसा देकर महिला से कई बार में तीन लाख रुपये ठग लिये। पीडि़ता ने चकेरी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। अहिरवां आकाश गंगाविहार निवासी अत्री बनर्जी ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उनके मोबाइल पर अनजान नंबर से कॉल आया। जिसने आनलाइन गूगल रेङ्क्षटग कर रकम कमाने का झांसा दिया। इस पर अत्री उसके झांसे मे आ गईं और शुरुआत में उन्हें रेङ्क्षटग के कुछ रुपये भी दिये गये। इसके बाद उन्हें प्रीपेड मर्चेंट टास्क पूरा करने को दिया गया।

ऐसे फंसाया जाल में
पहला टास्क पूरा करने पर 1200 रुपये इसके बाद उनसे टास्क देने के नाम पर तीन हजार रुपये लिये गये। जिसके एवज में उन्हें पांच हजार रुपये देने को कहा गया। धीरे-धीरे साइबर ठगों ने टास्क के नाम पर उनसे वसूली शुरु कर दी। पहले दिन 23 हजार रुपये लिये। उसके अगले दिन 68 हजार रुपये मांगे। रुपये न देने पर उन्होंने कंपनी की नीति के तहत एक भी रुपये वापस न करने की धमकी दी। जिस पर अत्री ने फिर से उन्हें 68 हजार रुपये भेज दिये। इसके बाद साइबर ठगों ने अंतिम टास्क पूरा करने के नाम पर उनसे 2.4 लाख रुपये मांगे।

आरोपियों ने मांगे 2.80 लाख रुपये
मना करने पर फिर से आरोपियों ने रकम वापस न मिलने की चेतावनी दी। जिसके बाद अत्री ने 2.4 लाख रुपये भी दे दिये। इसके बाद आरोपियों ने 2.80 लाख रुपये मांगे। जिस पर उन्हें अपने साथ ठगी होने का अहसास हुआ तो उन्होंने रकम भेजने से मना कर दिया। अत्री के अनुसार आरोपियों ने उनसे कुल तीन लाख की ठगी की। जिसके बाद उन्होंने चकेरी थाने में शिकायत की। थाना प्रभारी अशोक दुबे ने बताया आइटी एक्ट में रिपोर्ट दर्जकर साइबर सेल की मदद ली जा रही है।