कानपुर (ब्यूरो)। बिल्हौर के ददिखा गांव में गुरुवार रात एक युवक मामूली विवाद के बाद शराब के नशे में मौसेरे भाई के ऊपर ट्रक चढ़ाकर उसकी हत्या कर दी। वहीं मौके पर मौजूद कई लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई। घटना के बाद आरोपी ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। जबकि उसके भाई को ग्रामीणों ने पड़कर पुलिस को सौंप दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू की।

मौसेरे भाइयों से हुआ विवाद

बिल्हौर थाना क्षेत्र के ददिखा गांव निवासी साहब लाल यादव का इकलौता बेटा 34 साल का अजीत कुमार राजू खेती करता था। अजीत की पत्नी के अनुसार उसके पति के मौसेरे भाई क्षेत्र के ढाका पुरवा गांव निवासी सल्लम यादव व बैनू यादव ने उनके पति को गुरुवार सुबह फोन कर किसी काम से अपने पास बुला लिया था। पूरा दिन उनके साथ रहने के बाद शाम को लगभग आठ बजे वह घर पहुंचे थे। इस दौरान मौसेरे भाइयों का उसके पति के साथ कुछ विवाद हो गया था। घर पर आने के बाद इसकी जानकारी उन लोगों को दे पाते, तब तक उन लोगों का एक बार फिर फोन आ गया। फोन पर ही दोनों के बीच कहासुनी होने लगी। तभी उनके पति फोन कॉल काटकर घर से बाहर जाने लगे।

घुमाकर तेजी से लाया ट्रक

मामला बढ़ता देख वह अपने बेटे और परिवार के दो अन्य लोगों के साथ पति के पीछे पीछे गांव के बाहर बिल्हौर बांगरमऊ मार्ग पर एक ढाबे के निकट पहुंच गई। वहीं उसके मौसेरे भाई सल्लम व बैनू अपना ट्रक लेकर आ गए और शराब के नशे में गाली गलौज करने लगे।