KANPUR:
कॉस्मेटिक्स प्रोडक्ट से भी हमारे पर्यावरण को नुकसान हो रहा है। डेली लाइफ में हम जो प्रोडक्ट यूज कर रहे हैं, वह ओजोन लेयर पर इफेक्ट डाल रहे हैं। गैस वाले प्रोडक्ट से भी लेयर को क्षति हो रही है। ओजोन लेयर को बचाने के लिए हम सभी को मिल-जुलकर प्रयास करने होंगे। यह विचार क्राइस्टर्ट चर्च कॉलेज में इंटरनेशनल ओजोन डे पर एक्सपर्ट ने व्यक्त किए। एक्सपर्ट ने कहा कि ओजोन परत व पर्यावरण की अनदेखी की तो आने वाले टाइम में हालात और भी खराब हो जाएंगे। इस अवसर पर स्टूडेंट्स को ओजोन लेयर बचाने के लिए शपथ दिलाई गई। प्रोग्राम में प्रिंसिपल डॉ। सैमुअल दयाल, डॉ। सुधीर गुप्ता, डॉ। ज्योत्सना लाल, डॉ। जोसेफ डैनियल, डॉ, डॉ.अन्दिता भट्टाचार्य, डॉ। मीत कमल, डॉ। श्वेता चन्द्र मौजूद रहीं।
-------
पोस्टर के जरिए किया अवेयर
सीएसजेएमयू के एजूकेशन डिपार्टमेंट में एनएसएस की यूनिट सेकेंड के स्टूडेंट्स के बीच ओजोन लेयर प्रोटेक्शन डे पर पोस्टर कॉम्पटीशन आयोजित किया गया। डिबेट में अमित फर्स्ट, अनुज सेकेंड, जसमीत व शिवम ज्वाइंटली थर्ड पोजीशन पर रहे। स्टूडेंट्स ने मंचन कर ओजोन लेयर बचाने का मैसेज दिया। प्रोग्राम में शिव चरण पटेल, डॉ। आर पी सैनी, डॉ। रश्मि गेरे मौजूद रहीं।