kanpur@inext.co.in
KANPUR : पीएम आवास योजना के तहत 7,872 बनने वाले पीएम आवास के निर्माण के लिए तीसरी बार भी ठेकेदारों ने टेंडर फार्म नहीं डाले। वहीं पहले से बन रहे 10,032 पीएम आवास के निर्माण दूसरी किस्त न मिलने के कारण काम रुका पड़ा है। पीएम आवास योजना के तहत 400 करोड़ रुपए से शताब्दी नगर में 4800 और जवाहरपुरम् में 3072 आवास बनने हैं। इसके लिए केडीए ने वेडनसडे को तीसरी बार टेंडर कॉल किए गए थे, लेकिन इस बार भी ठेकेदारों ने टेंडर नहीं डाले। वहीं मौजूदा समय में महावीर नगर पनकी में 5040, रामगंगा इन्क्लेव शताब्दी नगर में 576, जान्हवी व भागीरथी में 2208 और संकरापुर में 2208 पीएम आवास बन रहे है। इसके लिए सरकार ने पहली किस्त 100 करोड़ रुपए दे दी है।