कानपुर (ब्यूरो)। चकेरी में ट्यूजडे देर शाम कार की टक्कर लगने पर बाइक सवार सिपाही ने डॉक्टर को चौकी में ले जाकर मारपीट की थी। इस दौरान उनके पैर में फ्रैक्चर हो गया था। वहीं सिपाही ने भी डॉक्टर पर मारपीट का आरोप लगाया था। डॉक्टर को चौकी में ले जाकर मारपीट और अभद्रता करने के आरोप में डीसीपी ईस्ट ने आरोपी सिपाही को सस्पेेंड कर दिया है।
पटेल नगर में रहता है डॉक्टर
पटेल नगर निवासी न्यूरोसर्जन डा। हिमांशु वर्मा ट्यूजडे शाम कार से केडीए चौराहा स्थित अपनी क्लीनिक जा रहे थे। तभी चकेरी पुलिस चौकी चौराहे पर कार मोडऩे के दौरान उनकी कार से सिपाही आर्यन यादव को टक्कर लग गई। डाक्टर हिमांशु का आरोप है कि इस पर वह उन्हें चौकी में ले गये और घसीटकर पीटा। जिससे उनके बाएं पैर में पंजे के पास से फ्रैक्चर हो गया।
डा। हिमांशु ने अपने चाचा एसीएम तृतीय श्रीराम शंकर को घटना की जानकारी दी जिसके बाद पुलिस ने उन्हें मेडिकल के लिये भेजा। वहीं बाद में सिपाही आर्यन यादव का भी मेडिकल कराया गया था।
- डॉक्टर से मारपीट और अभद्रता के आरोप में सिपाही को निलंबित कर दिया गया है। अगर मारपीट को लेकर किसी पक्ष से तहरीर मिलती है तो जांचकर कार्रवाई की जायेगी।
- श्रवण कुमार ङ्क्षसह, डीसीपी पूर्वी