- 22 को करेंगे जनसभा, 25 को सीएसए में किसान गोष्ठी का करेंगे इनॉग्रेशन

- 31 जनवरी को गंगा बैराज पर गंगा यात्रा के समापन प्रोग्राम में होंगे शामिल

kanpur@inext.co.in

KANPUR : सिटी में सीएम योगी आदित्यनाथ के दौरे को लेकर प्रशासन अलर्ट हो गया है। 22 से 31 जनवरी के बीच सीएम तीन बार कानपुर आएंगे। इसको देखते हुए प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। तैयारियों के लिए फ्राइडे को डीएम ने सीएसए स्थित कैलाश भवन का निरीक्षण किया। यहां किसान गोष्ठी का आयोजन किया जाना है। इसमें गुजरात के गवर्नर आचार्य देवव्रत, सीएम योगी आदित्यनाथ, कृषि मंत्री भी मौजूद रहेंगे। इसमें गंगा किनारे बसे 1036 किसान शामिल होंगे।

अटल घाट के पास यूटर्न चौड़ा होगा

डीएम डा। ब्रह्मदेव राम तिवारी ने सख्ती से कहाकि पॉलिथीन, थर्माकोल का यूज कार्यक्रम में कतई नहीं होना चाहिए। इस कार्यक्रम के पहले सीएम 22 जनवरी को कॉमर्शियल ग्राउंड में सीएए के फेवर में जनसभा करेंगे। इसके बाद सीएम 31 जनवरी को गंगा यात्रा के समापन के मौके पर आएंगे। डीएम ने शाम को गंगा बैराज से अटल घाट तक पैदल चलकर जायजा लिया। गंगा बैराज पर चौधरी चरण सिंह की मूर्ति के पीछे बड़ी जाली लगाई जाएगी। साथ ही अटल घाट के पास बने यूटर्न को चौड़ा किया जाएगा। एडीएम फाइनेंस वीरेंद्र पांडेय समेत अन्य अफसर साथ रहे।

---

सीएम आएंगे

-22 जनवरी को कॉमर्शियल ग्राउंड में सीएए के पक्ष में जनसभा करेंगे

-25 जनवरी को सीएसए में आयोजित किसान गोष्ठी का इनॉग्रेशन करेंगे

-31 जनवरी को गंगा यात्रा के समापन समारोह की अध्यक्षता करेंगे