- सीएसए के 21वें कनवोकेशन में चीफ गेस्ट जल पुरुष राजेंद्र सिंह ने एग्री स्टूडेंट्स को बताई देश की वर्तमान चुनौतियां
- गवर्नर आनंदी बेन की अध्यक्षता में समारोह में 706 स्टूडेंट्स को मिली डिग्री, 54 मेधावियों को दिए गए मेडल
KANPUR: फूड प्रोडक्शन में बीते पांच साल में करीब 3.7 गुना की ग्रोथ हुई है। वहीं पॉपुलेशन करीब 2.5 गुना बढ़ी है। हम खाद्यान के क्षेत्र में पूरी तरह आत्मनिर्भर हो चुके हैं। लेकिन क्लाइमेट चेंज हमारे सामने बड़ी प्रॉब्लम है जिसका सॉल्यूशन ढूंढना होगा। यह जानकारी सीएसए के 21वें दीक्षांत समारोह के चीफ गेस्ट जल पुरुष राजेन्द्र सिंह ने दी। इस बीच मेधावियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।
706 स्टूडेंट्स को मिली डिग्री
सीएसए के कैलाश आडिटोरियम में 21वें दीक्षांत समारोह का इनॉग्रेशन चीफ गेस्ट जलपुरुष राजेन्द्र सिंह, सीएसए की चांसलर व गवर्नर आनंदी बेन पटेल ने किया। 54 स्टूडेंट्स को मेडल व डिग्री प्रदान की गई। ऋतेश सिंह को चार व हर्षित त्रिपाठी को तीन मेडल दिए गए। वहीं 706 स्टूडेंट्स को डिग्री प्रदान की गई। 64.81 परसेंट मेडल पर ब्वॉयज ने कब्जा किया और 35.19 परसेंट मेडल्स पर गर्ल्स ने।
बाक्स
30 मिनट तक छात्रों का प्रोटेस्ट
दीक्षांत समारोह स्टार्ट होते ही जब मेडल देने का ऐलान किया गया तो कुछ स्टूडेंट्स ने जोरदार प्रोटेस्ट कर दिया। विवि के खिलाफ लगभग 30 मिनट नारेबाजी कर मेधावी को न्याय न मिलने की आवाज उठाई। गवर्नर ने अपने एडीजी को स्टूडेंट्स को शांत कराने को कहा। इसके बाद डीएम व एसएसपी ने स्टूडेंट्स को समझाया तब जाकर कहीं मामला शांत हुआ।
एग्रीकल्चर फील्ड में बढ़ रही हैं बेटियां
गवर्नर आनंदीबेन पटेल ने कहा कि आपने जो एग्रीकल्चर की टेक्नोलॉजी सीखी है उसे देश के विकास में यूज करें। फ्यूचर में फूड सिक्योरिटी की फील्ड में आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहें। उन्होंने एग्रीकल्चर की फील्ड में बेटियों के बढ़ते कदम पर खुश्ाी जताई।
गोल्ड मेडल
ऋतेश सिंह, वर्तिका, दीपिका, विधु, पंकज, प्रखर, अरुण, सोनू, राज, शुभम, हर्षित, श्रेया, आदेश, प्राची
सिल्वर मेडल
पूजा, दीक्षा, शिवम, अभिनव, राहुल, अजय, ऋचा, प्राची, बाबू, विकास, अनुज, तनुश्री, ऋषभ दिव्यांशी
ब्रांज मेडल
रोहन, शिवांगी, रामजी, रवि, पुनीत, आकाश, पूजा, जानवी, हर्ष, पारुल, मनीष, विकास, समर्पित, पूजा
डिग्री व मेडल का डाटा
14 चांसलर गोल्ड
14 चांसलर सिल्वर
14 चांसलर ब्रांज
12 स्पांसर गोल्ड
21 पीएचडी डिग्री
192 पीजी डिग्री
483 यूजी डिग्री
408 ब्वॉयज को यूजी डिग्री
75 गर्ल्स को यूजी डिग्री
161 ब्वॉयज को पीजी डिग्री
31 गर्ल्स को पीजी डिग्री
84.2 परसेंट ब्वॉयज को डिग्री
15.98 परसेंट गर्ल्स को डिग्री