कानपुर (ब्यूरो)। कल्याणपुर पुलिस ने फर्जी दारोगा को गिरफ्तार किया है। फर्जी दारोगा ने अपने दोस्त और साले के साथ मिलकर फर्नीचर कारोबारी से १५ लाख रुपये की ठगी की थी। पीडि़त ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा। फर्जी दरोगा के कब्जे से पुलिस की वर्दी, बैज और आईकार्ड बरामद हुए हैं।

इस तरह से की ठगी
कल्याणपुर निवासी चन्द्रेश्वर सिंह ने पुलिस को बताया कि उनका दामाद सागर अपने दोस्त संजीव कुमार यादव को लेकर आया। संजीव ने बताया कि वह एसीपी ऑफिस में दारोगा हैै और गोवा गार्डेन में रहता है। पत्नी नेहा के नाम जमीन की रजिस्ट्री कराने के लिए १५ लाख रुपये मांगे। चंद्रेश्वर सिंह ने सितंबर २०२३ को १५ लाख रुपये दे दिए। आरोपी संजीव ने एक चेक दी। इसके बाद कई बार चेक अकाउंट में लगाई गई लेकिन हर बार बाउंस हो गई। ७ अगस्त को चेक डिसऑनर होने पर उन्होंने पुलिस से शिकायत की।

फिल्मेें देख सीखा रौब गांठना
पुलिस के मुताबिक, आरोपी संजीव कुमार यादव मूल रूप से रठौरा नंगला मोहम्दाबाद फर्रुखाबाद का रहने वाला है। वह मल्हौत्रा सोसाइटी गोवा गार्डन में रहता है। पुलिस पूछताछ में फर्जी दारोगा संजीव ने बताया कि वह बचपन से फिल्में देखने का शौकीन था। दारोगा का रोल उसे बहुत अच्छा लगता था। फिल्मों में उसने देखा कि कैसे दारोगा लोगों पर रौैब गांठता था, उसी तरह से उसने रौब गांठना शुरू कर दिया। चेकिंग के दौरान न रोका जाना, निजी वाहनों से फ्री में यात्रा करना, टोल प्लाजा पर वर्दी और आई कॉर्ड दिखाकर निकल जाना और मुफ्त में खाना पीना और लोगों पर रौब दिखाकर उनसे वसूली करता था।