कानपुर (ब्यूरो)। Kanpur Crime News: बिठूर थानाक्षेत्र में एक होटल मैनेजर को एक युवक ने खुद को डिफेंस कर्मी बताकर पुलिस में नौकरी दिलाने के नाम पर हजारों रुपये ठग लिए। आरोपी ने पीडि़त को फर्जी नियुक्त पत्र भी दे दिया। पुलिस तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी से पूछताछ कर रही है।
30 हजार रुपये में नौकरी
कन्नौज के ठठिया निवासी सत्यम चतुर्वेदी के अनुसार, वह सिंहपुर स्थित एक होटल में मैनेजर हैं। सत्यम ने बताया कि 5 अगस्त को उनके होटल में प्रयागराज के झूंसी चकफातिमा शेरडीह न्यू कॉलोनी निवासी अर्पित शुक्ला ने खुद को डिफेंस कर्मी बताते हुए कहा कि वह एक बड़े मिशन में लगे है और कुछ दिनों के लिए कमरा चाहिए। इस पर उन्होंने कमरा दे दिया, कई दिन बीत जाने पर जब रुपयों की मांग की तो कहा कि होटल के नाम पर डेढ़ लाख की चेक लगा दी है।
आरोपी ने कहा कि यदि वह तीस हजार रुपये दे दे तो उसकी नौकरी पुलिस में लगा देगा। पीडि़त ने 24 अगस्त को तीन हजार रुपये दे दिये। जिस पर आरोपी ने उन्हें पुलिस का नियुक्ति पत्र दे दिया। शक होने पर जब नियुक्ति पत्र चेक किया तो वह फर्जी निकला। इस पर पीडि़त ने मामले की शिकायत बिठूर थाने में की। थाना प्रभारी विठूर ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी से पूछताछ की जा रही है।