-तिलक नगर एल्डोरॉडो अपार्टमेंट में सूत कारोबारी की पत्नी का मौत का मामला
-पुलिस ने तीनों को दहेज हत्या, क्रूरता, धमकी और दहेज मांग का आरोपी बनाया
KANPUR : तिलक नगर के हाईप्रोफाइल हर्षिता कांड में शनिवार को आरोपी पति, सास और ससुर के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी गई। पुलिस ने जांच और चश्मदीद गवाह के बयान के आधार पर तीनों को क्रूरता (498 ए), दहेज हत्या (304 बी), धमकी (506) और दहेज की मां (3फ्/4 डीपी एक्ट) देने का आरोपी बनाया है। तीनों आरोपी गिरफ्तारी के बाद से जेल में हैं।
यह था मामला
रावतपुर मोती विहार निवासी कारोबारी पदम अग्रवाल की बेटी हर्षिता की 24 जनवरी 2017 को एल्डोरॉडो अपार्टमेंट निवासी सूत कारोबारी सुनील अग्रवाल के बेटे उत्कर्ष से शादी हुई थी। 7 जुलाई को सास से झगड़े के बाद हर्षिता अपार्टमेंट की 7वीं मंजिल पर स्थित फ्लैट से कूद कर जान दे दी थी। हर्षिता के परिजनों का आरोप है कि उसे दहेज के लिए प्रताडि़त किय जाता था। जिसके चलते फ्लैट से फेंककर उसकी हत्या की गई है। घटना के वक्त फ्लैट में मौजूद नौकरानी शकुंतला ने भी पुलिस को बताया था कि हर्षिता को दहेज के लिए प्रताडि़त किया जाता था। घटना वाले दिन भी सफाई न करने को लेकर सास रानू ने हर्षिता को झाड़ू से पीटा था। जिससे आहत होकर हर्षिता खिड़की से कूद गई थी।