कानपुर (ब्यूरो)। लगातार हो रहे हादसे और हादसों में लोगों की मौत के बात कमिश्नरेट के ट्रैफिक विभाग की आंखे खुल गई हैैं। विभाग ने एलीवेटेड रोड, फ्लाई ओवर, कानपुर सागर हाईवे और कानपुर फर्रुखाबाद हाईवे पर अभियान शुरू किया है।
डीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि ट्यूजडे को सभी हाईवे किनारे खड़े 222 हैवी व्हीकल्स का चालान किया गया है, वहीं 500 ड्राइवर्स को नॉक कर गाडिय़ां हटवाई गई हैैं। एडीसीपी ट्रैफिक अर्चना सिंह ने बताया कि सभी विभागों के साथ मिलकर हादसे रोकने पर प्लान बनाया गया है, जिसे जल्द ही एक्जीक्यूट कराया जाएगा।
ट्यूजडे को टीआई ईस्ट जोन राजकुमार ने परेड चौराहे पर लोगों को ट्रैफिक रूल्स की जानकारी दी। गोल्डेन ऑवर, सफेद पट्टïी, पीली पट्टïी की जानकारी दी। टीएसआई अशोक यादव ने एक निजी स्कूल में ट्रैफिक अवेयरनेस और रोड सेफ्टी के बारे में जानकारी दी।