कानपुर (ब्यरो)। जाजममऊ में लेदर कारोबारी से 50 लाख की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। हाथरस में रहने वाले दो चचेरे भाइयों ने घटना को अंजाम दिया है। पीडि़त की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी भाइयों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। ग्वालटोली नवाब कंपाउंड निवासी शाहिद मकबूल लेदर कारोबारी हैं उनकी जाजमऊ में क्वालिटी चप्पल के नाम से फर्म है। उन्होंने बताया कि हाथरस जनपद के सिकंदरा राव निवासी चचेरे भाई इकरार और मो.मुकीम के साथ उनके व्यापारिक संबंध हैं।
28 अगस्त को इकरार उनसे मिलने आया इस दौरान उसके चचेरे भाई मुकीम का फोन उनके पास आया। मुकीम ने कहा कि इकरार से उनकी बात नहीं हो पा रही है इसलिए वह अपने मोबाइल से उसकी बात करा दें। इसके बाद मकबूल ने इकरार को अपना फोन दे दिया। आरोप है कि वह बात करता हुआ फैक्ट्री के बाहर चला गया और कुछ देर बाद लौटा तो मोबाइल की स्क्रीन टूटी थी। इस पर उन्होंने उसे मरम्मत के लिये भेजा। अगले दिन फोन बनकर आया तो देखा कि उनके स्टेट बैंक के चालू खाते से 50 लाख रुपये मेसर्स रिजवा हैंडीक्राफ्ट में ट्रांसफर हुए हैं। इस फर्म का प्रोपराइटर मो। मुकीम ही है।
एकाउंट करा दिया फ्रीज
इस पर उन्होंने स्टेट बैंक में शिकायत की जिसके बाद खाता फ्रीज कर दिया गया। मामले को लेकर कारोबारी शाहिद मकबूल ने तहरीर दी। जाजमऊ थाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्र ने बताय कि आरोपी भाइयों के खिलाफ रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई की जा रही है। वहीं चचेरे भाई मो। मुकीम का कहना है कि कारोबारी का आरोप गलत है उन्होंने कोई रकम नहीं हड़पी है।
This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK