कानपुर (ब्यूरो)। नशे और रफ्तार की कॉकटेल का तांडव शहर में एक बार फिर देखने को मिला। ग्वालटोली थानाक्षेत्र स्थित आनंदेश्वर मंदिर के बाहर हिट एंड रन का मामला सामने आया है। यहां कॉरिडोर पर सो रहे वृद्ध पति-पत्नी को शराब के नशे में धुत रेस्टोरेंट संचालक ने कार से बड़ी ही बेरहमी से कुचल दिया। हो सकता है दोनों की जान बच जाती है लेकिन कार चला रहे शख्स ने भागने के चक्कर में कार को आगे पीछे करने में फिर से दोनों के सीने पर कार चढ़ा दी। जिससे दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इसके बाद कार सवार मौके से फरार हो गए। पुलिस की टीम ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से तीनों को उनके घर से गिरफ्तार कर कार बरामद कर ली है। कार में शराब की दो बोतलें भी मिली हैैं।

मंदिर से कॉरिडोर वाले रास्ते पर
सजेती थानाक्षेत्र के बांध गांव निवासी 72 साल के सीताराम अपनी 70 साल की पत्नी शांतिदेवी के साथ आनंदेश्वर मंदिर में दर्शन करने आए थे। देर रात मंदिर पहुंचने के बाद सुबह आरती के इंतजार में दोनों मंदिर से 25 मीटर दूर कॉरीडोर जाने वाले रास्ते पर सो गए थे। सुबह लगभग 5 बजे सफेद रंग की हांडा अमेज कार परमट चौकी की तरफ से तेज रफ्तार आई और दोनों को दो बार कुचलते हुए भाग गई। चीख पुकार सुनकर जब तक आस पास के लोग मौके पर पहुंचते, तब तक आरोपी कार समेत फरार हो गए थे। वृद्ध पति पत्नी के साथ उनके गांव की राजकुमारी भी आई थीं। राजकुमारी ने हादसे की जानकारी सीताराम और शांतिदेवी के बेटे लाखन सिंह को दी, तो परिवार में कोहराम मच गया। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है।

गांव में रहते थे दोनों
गुजैनी के पिपौरी में अपने परिवार के साथ रहने वाला राजमिस्त्री लाखन सिंह तुरंत अस्पताल पहुंचे, तब तक पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। लाखन सिंह ने बताया कि उनके परिवार में बड़ा भाई है तो गुजरात के सूरत में काम करता है। माता-पिता गांव में रहते थे। घर में 11 बीघा जमीन थी। जिसकी देख रेख करते थे। 15 दिन पहले लाखन के बेटे शिवा का एक्सीडेंट में पैर टूट गया था, जिसकी खबर सुनकर सीताराम पोते को देखने गए थे। अक्सर उनका आना जाना बना रहता था। ज्यादातर समय पति-पत्नी मंदिर में दर्शन करने व अन्य धार्मिक आयोजनों में व्यतीत करते थे। एक दिन पहले ही पिता से बात भी हुई थी। जिसमें उन्होंने आनंदेश्वर मंदिर के दर्शन और गंगा स्नान के लिएए जाने की बात कही थी।

पुलिस को झांसा देने की कोशिश
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उसके बाद मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए। फुटेज में एक सफेद रंग की कार परमट चौकी की तरफ से तेज रफ्तार से आती दिखी और सडक़ किनारे लेटे सीताराम और शांतिदेवी को कुचलते हुए निकले, न सिर्फ कुचलते हुए बल्कि दो बार सीने के ऊपर से कार को निकालते हुए फुटेज सामने आई। पुलिस ने फुटेज ट्रेस किए तो पहले टैफ्को चौराहे पर कार देखी गई, इसके बाद ग्रीन पार्क तक कार गई और पुलिस के भ्रमित करने के लिए फिर से टैफ्को चौराहे पर आई, फिर कार चालक कार लेकर फरार हो गए।

गंगापुर यशोदा नगर से कार बरामद
पुलिस ने जब नगर निगम में लगे कंट्रोल रूम मेें कार का पाथ फॉलो किया तो कार गोविंद नगर पुल होते हुए बर्रा बाई पास और फिर गंगापुर कॉलोनी यशोदा नगर की तरफ जाती हुई दिखाई दी। पुलिस ने पॉथ ट्रेस करते हुए कार राजेश कुमार तिवारी के घर से बरामद की। जानकारी करने पर राजेश तिवारी भी घर से मिल गए। पूछताछ में राजेश ने बताया कि वह एमबीए है और बर्रा थानाक्षेत्र स्थित सचान चौराहे पर उसका लिक्विड डाइट के नाम से रेस्टोरेंट है। देर रात रेस्टोरेंट बंद करने के बाद मोहल्ले में रहने वाले दोस्त कुलदीप सिंह और उत्कर्ष दुबे के साथ शराब पार्टी करने निकला था। पूरी रात तीनों ने शहर में घूम घूम कर शराब पी। सुबह चार बजे करीब परमट के रास्ते घर जा रहे थे, इसी दौरान हादसा हो गया।

तो शायद बच जाती जान
हादसे के प्रत्यक्षदर्शी अवध राज ने बताया कि कार में बैठे लोग शराब पिए थे। ड्राइवर ने पहले कारसवार दो लोगों के साथ बात की, उसके बाद दोनों को कार में बिठाने के बाद कार आगे बढ़ा दी। कार सीनियर सिटीजन कपल के सीने से दो बार निकली, पास में ही बैठी राम कुमारी चीखती रहीं लेकिन किसी ने कुछ नहीं सुना और दोनों को रौंदते हुए निकल गए। लोगों का कहना था कि अगर कार चलाने वाला शराब के नशे में न होता तो शायद दूसरी बार कार सीने के ऊपर से न निकालता।

आरोपी कार ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ गैर इरादतन 304 (हत्या के प्रयास) का केस दर्ज किया गया है। कार की फॉरेंसिक जांच भी करा ली गई है। तीनों के शराब के नशे में घटना करने की पुष्टि हुई है।
हरीश चंदर, एडिशनल सीपी