कानपुर (ब्यूरो) । सीसामऊ असेंबली सीट के उपचुनाव को लेकर मीटिंग कर संडे शाम लखनऊ लौट रहे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के काफिले में चल रही कार में रामादेवी चौराहे के पास एक भाजपा कार्यकर्ता की कार ने टक्कर मार दी और भाग निकले। काफिले में चल रही कार के चालक ने कार नंबर के आधार पर आरोपित के खिलाफ चकेरी थाने में अप्लीकेशन दी है।

लखनऊ लौट रहे थे

डिप्टी चीफ मिनिस्टर ब्रजेश पाठक संडे को सीसामऊ असेंबली में होने वाले उपचुनाव को लेकर मीटिंग करने आए थे। मीटिंग खत्म होने के बाद वह लखनऊ लौट रहे थे उनके काफिले में कई गाडिय़ां चल रही थीं। इस दौरान रामादेवी चौराहे पर जाम के दौरान अचानक काफिले की कार रुकी तो पीछे से आ रही एक भाजपा कार्यकर्ता की कार ने उसमें तेजी से टक्कर मार दी जिससे वह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद भाजपा कार्यकर्ता टक्कर मारकर वहां से कार समेत निकल गए।

ड्राइवर ने दी चकेरी थाना में अप्लीकेशन

काफिले में कार लेकर चल रहे लखनऊ के चिनहट निवासी परिवहन विभाग के चालक कृष्ण कुुमार ने कार नंबर के आधार पर अप्लीकेशन दी है। कार लखनऊ निवासी सर्वेश शुक्ला के नाम पर रजिस्टर्ड है और उस पर पांच हजार रुपये का चालान भी है। चकेरी थाना प्रभारी अशोक कुमार दुबे ने बताया कि काफिले में चल रही कार के चालक ने अप्लीकेशन दी है। जाम के दौरान अचानक ब्रेक मारने से घटना हुई है एनसीआर दर्ज की गई है।