कानपुर (ब्यूरो)। देश के सबसे पुराने टेस्ट मैच सेंटर ग्रीनपार्क स्टेडियम को लगभग तीन साल बाद अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी मिली है। 27 सितंबर से एक अक्टूबर के बीच भारत और बांग्लादेश टेस्ट सीरीज का मैच खेला जाएगा। इससे एक ओर क्रिकेट प्रेमी उत्साहित हैं लेकिन स्टेडियम की दर्शक क्षमता आधी हो जाने से उनमें निराशा भी है। करीब 41 हजार दर्शक क्षमता वाला स्टेडियम वर्तमान में सिर्फ 22 हजार की संख्या तक ही सीमित रह गया है।
यूपीसीए कर रहा कोशिश
यूपीसीए स्टेडियम की जर्जर दीर्घा को दुरुस्त करने के साथ ही वैकल्पिक व्यवस्था बनाने में जुट गया है। जिससे ज्यादा से ज्यादा क्रिकेट प्रेमी टेस्ट मैच के रोमांच को देख सकें। वर्ष 2013 में 41 हजार दर्शक क्षमता वाले स्टेडियम वर्तमान में पीडब्ल्यूडी की रिपोर्ट के आधार पर 22 हजार और यूपीसीए के आंकड़े में 15,626 दर्शकों क्षमता तक सिमट गया है। यूपीसीए जर्जर दर्शक दीर्घा को मैच से पहले दुरुस्त कर दर्शक क्षमता को बढ़ाने के काम में जुटा है। अब मैच के आयोजन में चंद दिन का ही समय बचा है।
प्रमुख सचिव ने भी जताई नाराजगी
स्टेडियम की दर्शक क्षमता पर अंतिम निर्णय स्टेडियम में चल रहे निर्माण कार्य के बाद और यूपीसीए की सीटों की संख्या बढ़ाने की योजना फाइनल होने के बाद ही तय होगा। पिछले दिनों टेस्ट मैच की तैयारियों को परखने के लिए शहर आए प्रमुख सचिव खेल ने भी स्टेडियम में हो रहे अनियोजित निर्माण पर नाराजगी जाहिर की थी। यूपीसीए के सीईओ अंकित चटर्जी ने बताया कि मैच से पहले ज्यादा से ज्यादा दर्शक को मैच दिखाने का काम चल रहा है। मैच से पहले निरीक्षण कर फाइनल स्थिति के बारे में बताया जाएगा।