कानपुर (ब्यूरो)। रावतपुर गांव में नाला बनाने के लिए की जा रही खोदाई से बीएसएनएल की केबिल कट गई। इससे एरिया की टेलीकॉम सेवाएं बंद हो गई। बीएसएनएल ने टेलीकॉम सेवाएं बहाल करने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। आरोप है कि कटी केबिल को निकालने के बाद जलाकर कॉपर बेच दिया गया। बीएसएनएल नुकसान का आंकलन कर रहा है। केबिल काटने तथा उसे बेचने वालों को विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
100 मीटर केबिल गायब मिली
नगर निगम एक कांट्रैक्टर कम्पनी के जरिए रावतपुर गांव रामलला रोड पर नाला बनवा रहा है। कांट्रैक्टर ने खोदाई के दौरान लापरवाही करते हुए बीएसएनएल की केबल काट दी। जिससे कंपनी की सर्विस ठप हो गई। कंज्यूमर्स ने इसकी शिकायत बीएनएलएल ऑफिसर्स से की। इम्प्लाइज मौके पर पहुंचे तो करीब 100 मीटर कॉपर की केबिल गायब थी। आरोप है कि केबल को जलाने के बाद उसमें से निकले कॉपर को बेच दिया गया।
जलाने के सबूत मिले
बीएसएनएल के अधिकारी मनोज कुशवाहा ने बताया कि केबिल को जलाने के सबूत मिले हैं। केबल कटने से बीएसएनएल के 400 से अधिक कनेक्शन बंद हो गए हैं। बीएसएनएल को हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। खोदाई से पहले बीएसएनएल से परमिशन भी नहीं ली गई थी। केबिल काटने तथा उसे बेचने वालों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। पार्षद नीरज ङ्क्षसह ने बताया कि नगर निगम 68 लाख रुपये से नाले का निर्माण करा रहा है। बीएसएनएल ने खोदाई से पहले अपने केबिल नहीं हटाए। खोदाई में तार कट गए। नगर निगम के असिसटेंट इंजीनियर संतोष कुमार विश्वकर्मा का कहना है कि खोदाई से पहले सभी टेलीकॉम कम्पनीज को लेटर भेजा गया था। अन्य कंपनीज के इम्प्लाइज तो आए लेकिन बीएसएनएल से कोई नहीं आया।