कानपुर (ब्यूरो)। Diwali Offers: फेस्टिवल के लिए ऑटोमोबाइल मार्केट तैयार है। धनतेरस व दिवाली को लेकर कार और बाइक की नई रेंज आई है। ऐेस में शोरूम में खूब एडवांस ऑर्डर आ रहे हैं। इससे व्यापारी खासे उत्साहित हैं। वहीं, सेल बढ़ाने के लिए कस्टमर्स के तरह-तरह के ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। कोई शोरूम ओनर्स बाइक और कार खरीदने पर छूट दे रहे हैं तो कई तो कई बैक भी दे रहे हैं। वहीं, कारोबारियों की माने तो इस बार टू व्हीलर में इलेक्ट्रिक व्हीकल और फोर व्हीलर में एसयूवी की डिमांड ज्यादा है। बताते चलें कि इससे पहले नवरात्र के नौ दिनों में 32 सौ से अधिक व्हीकल्स की बिक्री हुई थी।

20 करोड़ से ज्यादा का कारोबार
ऑटो सेक्टर के व्यापारियों के मुताबिक, धनतेरस व दिवाली पर व्हीकल्स की खरीदारी के लिए बुकिंग में 30 फीसदी तक उछाल आने की संभावना है। चार पहिया वाहनों के बाजार में काफी सुधार हुआ है। नए मॉडल की कारों की लोग बड़ी संख्या में बुकिंग करा रहे हैं। डीलर बताते हैं कि कारों की डिलीवरी सिटी वाइज मिलती है। अभी कुछ कंपनियों की डिलीवरी 40 वीक व 16 वीक बाद मिल रही है। इस बार 20 करोड़ से अधिक के कारोबार की संभावना जताई जा रही है।

ऑफर्स के साथ कैशबैक भी
दिवाली के मौके पर बड़ी संख्या में लोग गाड़ी खरीदना पसंद करते है। अगर आप भी इस दिवाली नयी कार, नयी बाइक लेने की प्लानिंग कर रहे है, तो भारी डिस्काउंट ऑफर्स का फायदा उठाया जा सकता है। इन ऑफर का फायदा उठाकर आप बड़ी बचत कर सकते हैं। विभिन्न ऑटोमोबाइल कंपनियां इस खास मौके पर ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए बंपर ऑफर्स और कैशबैक भी दे रही हैं। जिससे यह त्योहार आपके लिए और भी खास हो सकता है।

बाइक की एडवांस बुकिंग
सिटी में बाइक की भी एडवांस बुकिंग की गयी हैं। इतना ही नहीं, बाइक और स्कूटी की बिक्री भी कम नहीं होने वाली है। दिवाली के लिए करीब 4 हजार से अधिक बाइक और स्कूटी की एडवांस बुकिंग हो चुकी है। इनमें सबसे अधिक डिमांड स्कूटी की है। राहत की बात यह है कि इस बार दिवाली के लिए बुक हुई अधिकांश वाहनों की डिलीवरी भी हो जाएगी। क्योंकि, डीलर्स के मुताबिक इस बार गाडिय़ों का स्टॉक अभी से पूरा कर लिया गया है। ताकि, एडवांस बुकिंग वाले ग्राहकों को निराश ना होना पड़े। इस बार दो दोपहिया वाहन बाजार में आए हैं। उनमें इलेक्ट्रानिक मीटर लगे हैं। बाइक और स्कूटरों का लुक चेंज हुआ है।

इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की भी डिमांड
शोरूम ओनर्स के मुताबिक, महंगाई बढ़ी है, लेकिन फेस्टिवल पर इसका कम असर ही देखने को मिलेगा। ऐसी उम्मीद है। अब तक 80-90 बुकिंग मिल चुकी हैं। एक्सिस हांडा शोरूम के ओनर्स ने बताया कि धनतेरस पर वाहनों की एडवांस बुकिंग तेजी में हो रही है। उसके मुताबिक ही शोरूम में वाहनों का स्टॉक किया जा रहा है। जिससे अधिक से अधिक लोगों को धनतेरस में स्कूली व बाइक उपलब्ध करा सके। इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की भी डिमांड इस वर्ष अधिक है।