कानपुर (ब्यूरो)। पनकी के दोनों पुल बनाने के बाद अब स्टेट ब्रिज कार्पोरेशन ने सुजातगंज रेलवे क्रॉसिंग पर आरओबी बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। फिजिबिलिटी रिपोर्ट के बाद अब इस क्रॉसिंग पर 710 लंबा रेलवे ओवर ब्रिज बनाने के लिए प्रपोजल भी तैयार कर शासन को भेज दिया है। इससे सुजातगंज रेलवे क्रॉसिंग से होकर गुजरने वाले लाखों लोगों को फायदा होगा। उन्हें डेली दर्जनों की संख्या में गुजरने वाली मालगाडिय़ों के कारण बन्द रहने वाली क्रॉसिंग और जाम की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा। न ही उन्हें इन समस्याओं से बचने के लिए कई किलोमीटर की एक्स्ट्रा दूरी तय करके श्याम नगर ब्रिज से होकर गुजरना पड़ेगा।
डेली गुजरती हैं हजारों गाडिय़ां
दरअसल श्याम नगर बाईपास चौराहों के दोनों ओर लाखों की पापुलेशन रहती है। हजारों लोग डेली विभिन्न कार्यो से माल रोड, नयागंज, बिरहना रोड, सिविल लाइंस, घंटाघर आदि जाने को श्यामनगर-सुजातगंज रोड से गुजरते हैं। इसी रोड पर सुजातगंज रेलवे क्राङ्क्षसग (क्राङ्क्षसग-78बी) पड़ती है। जिससे डेली 60 से अधिक मालगाडिय़ां गुजरती हैं। मालगाडिय़ां गुजरने के दौरान रेलवे क्रॉसिंग बैरियर बन्द कर दिया जाता था। रेलवे क्राङ्क्षसग बंद होने से कई बार जाम लग जाता है। इससे बचने के लिए लोग सीओडी और श्याम नगर ब्रिज का चक्कर लगाने को मजबूर हो जाते हैं। इसीलिए इन एरियाज में रहने वाले लोग रेलवे ओवरब्रिज बनाए जाने की मांग कर रहे थे।
50 हजार से ज्यादा वाहन
सुजातगंज क्रॉसिंग से डेली 50 हजार से ज्यादा स्कूटी, बाइक, कार आदि गाडिय़ां गुजरती है। जाम लगने से लोग परेशान हो जाते हैं। जाम से बचने के लिए रात में तेज रफ्तार ट्रक, रोडवेज बसों के बीच गुजरने को मजबूर हो जाते हैं। इसी वजह से रोड एक्सीडेंट में कई लोगों की मौत भी हो चुकी है। इस समस्या के हल के लिए स्टेट ब्रिज कार्पोरेशन ने 710 मीटर लंबे रेलवे ओवर ब्रिज का प्रपोजल तैयार किया है। इसकी अनुमानित लगात 97 करोड़ रुपये है।
सुजातगंज क्रॉसिंग पर ब्रिज बनाए जाने का प्रपोजल बनाए जाने का प्रपोजल तैयार कर लिया गया है। पास होने के लिए शासन को भी भेज दिया है। शासन से पास और बजट बजट मिलते ही ब्रिज बनाए जाने का काम शुरू कराया जाएगा।
बीके सेन, प्रोजेक्ट मैनेजर, स्टेट ब्रिज कार्पोरेशन