कानपुर (ब्यूरो)। Kanpur Crime News: किशोरी से रेप के बाद मर्डर का खुलासा पुलिस ने कर दिया। पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने शिवली थाना प्रभारी कृष्णानंद राय को भी मामले में लापरवाही करने का दोषी मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। साइबर सेल इंस्पेक्टर हरमीत सिंह को शिवली थाने की कमान सौंपी है। फैमिली मेंबर्स ने शिवली पुलिस पर आरोपियों को रुपए लेकर छोडऩे व लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया था।
प्रेम नहीं हैवानियत के चर्चे हैैं इलाके में
प्रेमी प्रेम में जान तक दे देते हैं लेकिन इस प्रेमी की प्रेम कहानी सुन कर आप कहेंगे ये प्रेम नहीं हैवानियत हैं। 10 अक्टूबर को एक 14 साल की किशोरी घर के बाहर से लापता हो गई। दो दिन तक परिजन उसे तलाश करते रहें परिजनों के आरोप के आधार पर पुलिस ने दो लडक़ों पूछताछ के लिए उठाया। पीडि़त परिवार का आरोप था की पुलिस ने कुछ देर बाद दोनों को छोड़ दिया पुलिस की लापरवाही ऐसी कि एफआईआर तो छोडि़ए गुमशुदगी तक दर्ज नहीं की।
17 अक्टूबर को मिला शव
17 अक्टूबर को गांव से कुछ दूर पर नाले में एक शव पड़ा मिला सूचना पर परिवार वाले पहुंचे और पुलिस महकमा भी पहुंचा। शव को बाहर निकाला गया। लेकिन शव पूरी तरीके से सड़ चुका था। पूछताछ में सचिन नाम के युवक ने बताया कि किशोरी का प्रेम संंबंध थे। सचिन ने किशोरी को मिलने के लिए गांव के बाहर बुलाया था। किशोरी सचिन से मिलने गई थी सचिन ने किशोरी के साथ संबंध बनाए उसी समय उसी गांव के ही रहने वाले सचिन के दोस्त वहां पर पहुंच गए और खुद संबंध बनाने का दबाव बनाने लगे।
दोस्तों के साथ संबंध बनाने का दबाव
यहां तक की किशोरी के प्रेमी सचिन ने भी अपनी प्रेमिका से दोस्तों के साथ संबंध बनाने का दबाव बनाया जिस पर किशोरी भडक़ गई और उसने पुलिस से शिकायत करने की बात कर दी। फिर क्या प्रेमी के साथ उसके दोस्त राजा बाबू ,प्रेम, विमल के साथ मिलकर किशोरी की हत्या कर दी और शव को पास में बने एक नाले फेंक दिया। थाना प्रभारी हरमीत सिंह ने बताया कि चारों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश करने के बाद जेल भेजा जाएगा।