कानपुर (ब्यूरो)। रमईपुर में मंडे सुबह अविवाहित युवक का शव घर के बाहर नाली में औंधे मुंह पड़ा मिला। पड़ोसियों ने शव देख पुलिस को जानकारी दी। बीते वर्ष छोटे भाई की करंट से मौत के बाद एकाकी जीवन बिता रहा था युवक। पुलिस शराब के नशे में नाली में गिरने से मौत की आशंका जता रही है।

माता-पिता की पहले ही मौत

रमईपुर निवासी 37 वर्षीय राजू उम्र (37) के पिता कल्लू व मां बेबी करीब 15 वर्ष पहले मौत हो गई थी। जिसके बाद से वह अपने छोटे भाई के साथ रहता था। छह माह पहले हमीरपुर भरुआ में छोटे भाई की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई थी। तब से राजू अविवाहित होने की वजह से अकेले रहता था। मंडे सुबह उसका शव घर के बाहर नाली में पड़ा मिला। पुलिस ने फारेंसिक टीम बुलाकर साक्ष्य एकत्र कर शव कब्जे में लिया। पुलिस को राजू के मकान के बगल में आधा दर्जन शराब के खाली क्वाटर पड़े मिले।

पांच लाख मुआवजा मिला था

पुलिस अधिक शराब का नशा होने की वजह से नाली में गिरने का अनुमान लगा रही है। पड़ोसी वारिश अली की तहरीर पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। वारिश अली ने बताया राजू को छोटे भाई की मौत के बाद करीब चार से पांच लाख रुपये मुआवजा मिला था। जिसके बाद वह शराब का लती हो गया था। पड़ोसियों में रुपये को लेकर हत्या कर शव फेंके जाने की भी चर्चा रही। थानाप्रभारी जितेंद्र प्रताप ङ्क्षसह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।