-बीजेपी कैंडिडेट सुरेंद्र मैथानी के पास सिर्फ 40 करोड़ का मकान, 32 लाख की कार और वाइफ के नाम 50 लाख रुपए के 2 फ्लैट
kanpur@inext.co.in
KANPUR : गोविंद नगर बाई इलेक्शन में कैंडिडेट में संपत्ति के मामले में बीजेपी के सुरेंद्र मैथानी टॉप पर पहुंच गए हैं। उनके पास काकादेव में 40 करोड़ का मकान है। उनकी वाइफ वंदना मैथानी के पास 50 लाख रुपए के दो फ्लैट हैं। इसके अलावा इनके पास रिवॉल्वर और राइफल भी है। साथ ही 88. 29 लाख रुपए का उनके ऊपर लोन भी है। इनके ऊपर क्रिमिनल रिकॉर्ड भी दर्ज हैं। वहीं सपा कैंडिडेट सम्राट यादव के पास 8 लाख का वाहन है और उस पर 3.82 लाख रुपए का कार लोन भी है। सुरेंद्र मैथानी के पास 1.80 लाख और उनकी वाइफ के पास 1.50 लाख रुपए कैश है।
32.16 लाख की कार
सुरेंद्र मैथानी के पास दो सेविंग और तीन करंट अकाउंट हैं जिनमें 71,884 रुपए हैं। उनकी पत्नी के पास एक खाता है जिसमें 2344 रुपए हैं। वहीं 32.16 लाख की एक फॉरच्यूनर एसयूवी, 2.50 लाख की स्विफ्ट, 2 लाख का गोल्ड और 2.06 लाख की ज्वेलरी है। 38 हजार के चांदी के जेवरात भी है। वहीं उनकी पत्नी के पास 4.68 लाख के सोने और 48,960 रुपए के चांदी के जेवरात हैं। इसके अलावा भाजपा प्रत्याशी के पास 90 हजार की रिवॉल्वर और 76 हजार की राइफल भी है। काकादेव में 3 करोड़ का मकान भी है और नोएडा में 40 हजार रुपए एक सम्पत्ति को रजिस्टर्ड कराने में लगाए हैं। उनकी पत्नी के पास 30 लाख का फ्लैट और आजाद नगर में एक फ्लैट में रजिस्टर्ड एग्रीमेंट में 20 लाख दिए हैं। भाजपा प्रत्याशी पर कार और हाउस लोन मिलाकर 88.29 लाख रुपए लोन भी हैं।
सपा प्रत्याशी साढ़े 8 लाख के मालिक
पोस्ट ग्रेजुएट सपा प्रत्याशी सम्राट यादव के पास नकदी के नाम पर सिर्फ 30 हजार रुपए हैं। बैंक एकाउंट में 51,369 रुपए हैं। 8.61 लाख रुपए कीमत की टाटा सफारी गाड़ी है जिस पर 3.82 लाख रुपए का लोन ले रखा है। उनके पास 1.60 लाख के सोने और 28 हजार रुपए चांदी के जेवरात हैं। उनके खिलाफ कोई अपराधिक मुकदमा भी दर्ज नही ंहै।