कानपुर (ब्यरो)। रसूलाबाद से अपने घर मौजपुर जा रहे बाइक सवार युवक की रोडवेज बस से कुचलकर जान चली गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने बस का पता लगाने को सीसीटीवी फुटेज खंगाला। मौजमपुर भोलापुर गांव निवासी 30 वर्षीय रजनेश कठेरिया बुधवार सुबह करीब 9:30 बजे बाइक से अपने घर मौजमपुर जा रहे थे। बेला रोड पर बालाजी गेस्ट हाउस के पास सामने से आ रही रोडवेज बस ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद बाइक सवार रजनेश कठेरिया सडक़ पर गिर पड़े इसके बाद रोडवेज बस उन्हें रौंदते हुई आगे निकल गई।
सीएचसी में मृत घोषित
थाना प्रभारी मुकेश कुमार सोलंकी वरिष्ठ उपनिरीक्षक एवं कस्बा प्रभारी देवनारायण द्विवेदी रजनेश कठेरिया को सीएचसी ले गए। वहां ईएमओ डाक्टर सौरभ शाक्य ने परीक्षण के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। पिता रामसेवक, मां कुसमा देवी, पत्नी सोनम, इकलौता बेटा ऋषभ, बड़ा भाई राघवेंद्र, विवाहित बहन साधना, चाचा विनोद कुमार का रोकर बुरा हाल हो गया। थाना प्रभारी मुकेश कुमार सोलंकी ने बताया कि तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।
लोगों ने जताया शोक
रजनेश एक इलेक्ट्रानिक मीडिया चैनल में काम करते थे। उनकी मौत पर विधायक पूनम संखवार, सीओ राजीव सिरोही, बीडीओ धनप्राप्त यादव,वन रेंजर एसएन ङ्क्षसह, तहसीलदार सुभाष चंद्र, प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सोलंकी, योगेश कुमार, भाजपा नेता किशन द्विवेदी उर्फ छुन्नी दुबे, जीतू त्रिपाठी, जिला पंचायत सदस्य जनार्दन प्रताप ङ्क्षसह ऋषि, सपा के जिला उपाध्यक्ष हाजी फैजान खान, पूर्व प्रधान मुन्नालाल कठेरिया, नगर पंचायत अध्यक्ष देवशरण कमल, ग्राम प्रधान सत्य प्रकाश कठेरिया समेत अन्य ने शोक जताया।