कानपुर (ब्यूरो)। पनकी थानाक्षेत्र स्थित पावर हाउस के पास मंडे दो बजे के आस पास अनियंत्रित वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार चचेरे भाई बहन की मौत हो गई। वहीं बाइक चला रहे युवक की पत्नी और तीन साल की बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गईं। दोनों को पहले निजी अस्पताल बाद में हैलट भर्ती कराया गया, जहां देर रात तक बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई थी।

रनियां से जा रहे थे कल्याणपुर
कानपुर देहात के रनियां थानाक्षेत्र स्थित लाटे बिसायकपुर निवासी 33 साल का सनी अपनी 30 साल की पत्नी राधिका व 26 साल की चचेरी बहन सलोनी और तीन साल की बेटी सृष्टि को बाइक से लेकर कल्याणपुर जाने के लिए निकले थे। कल्याणपुर में बहन राधिका को छोडऩे के बाद सनी को पत्नी व बेटी के साथ ससुराल जाना था। अभी बाइक पनकी पावर हाउस के पास पहुंची थी कि पीछे से अनियंत्रित वाहन ने टक्कर मार दी। इसके बाद तेज गति से वाहन सवार भाग गया।

निजी अस्पताल में कराया गया भर्ती
राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने सनी और सलोनी को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हादसे की जानकारी फैमिली मेंबर्स को दी। मौके पर पहुंंची शनी की सास ने बताया कि दामाद सनी अपनी चचेरी बहन, पत्नी व तीन साल की बेटी के साथ उनके घर आ रहे थे कि हादसा हो गया। देर रात तक सृष्टि की हालत गंभीर बनी हुई थी।

प्रभारी निरीक्षक पनकी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि अभी तक फैमिली मेंबर्स ने कोई तहरीर नहीं दी है। तहरीर के मुताबिक केस दर्ज कर सीसीटीवी की मदद से हादसे को अंजाम देने वाले ट्रक की तलाश की जाएगी।