कानपुर (ब्यूरो)। बिधनू में सडक़ हादसे में चाचा की मौत हो गई। जबकि भतीजे की हालत गंभीर है। हादसे से नाराज स्थानीय लोगों ने कानपुर सागर हाईवे जाम कर दिया। एसीपी ने परिजनों को समझाकर जाम खुलवाया। दरसअल, खड़ेसर गांव निवासी किशनपाल (40) भतीजे सोनू (22) के साथ मंडे सुबह कानपुर मंडी में बाइक से खीरा बेचने जा रहे थे।

कानपुर सागर हाईवे पर हड़ाहा गांव के पास कानपुर की ओर से आ रही पिकअप ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। चाचा भतीजे सडक़ पर गिर गए। इस दौरान पीछे से आ रहे दोनों को कुचल दिया। हादसे में दोनो गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने एंबुलेंस से दोनों को बिधनू सीएचसी पहुंचाया। डाक्टर ने प्राथमिक उपचार कर हैलट रेफर कर दिया। इलाज के दौरान किशनपाल की मौत हो गई।

एसीपी ने दिया कार्रवाई का अश्वासन
स्थानीय लोगों ने कानपुर सागर हाईवे पर जाम लगा दिया। घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार सिंह ने फैमिली मेंबर्स को समझाने का प्रयास किया। लेकिन वो घायल के बेहतर इलाज कराने की मांग पर आड़े रहे। एसीपी रंजीत कुमार सिंह ने परिजनों को बेहतर इलाज कराने का आश्वासन दिया। कहा कि जो तहरीर देंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। जिस पर परिजन माने।