-भौंती स्थित कानपुर गौशाला सोसाइटी की जमीन पर अवैध तरीके से रह रहे हैं 450 से ज्यादा लोग, बनाए अवैध मकान

kanpur@inext.co.in

KANPUR : कानपुर गौशाला सोसाइटी की जमीन पर अवैध तरीके से रह रहे बांग्लादेशी मूल के लोगों की जांच शुरू की गई है। सोसाइटी के पदाधिकारियों की कंप्लेन पर टीम गठित कर जांच शुरू की गई है। वेडनसडे को एसडीएम सदर ने नायाब तहसीलदार और कानूनगो की टीम बनाकर मौके पर जांच के लिए भेजा। टीम ने सोसाइटी से जमीन के कागज लेकर जांच शुरू कर दी है। सोसाइटी पदाधिकारियों के मुताबिक 1977-80 के बीच में लगभग 74 लोग रहने आए थे। आज उनकी फैमिली में बढ़कर 450 से ज्यादा लोग हो गए हैं। सभी अवैध तरीके से रह रहे हैं। यही नहीं गौशाला की बाउंड्रीवॉल तोड़कर उन्हीं ईटों से इन लोगों ने अवैध तरीके से मकान बना लिए हैं। कुछ सालों पहले भी इनका मामला काफी जोर-शोर से उछला था, लेकिन जांच पूरी नहीं हो सकी थी।