कानपुर (ब्यूरो)। सीसामऊ विधानसभा चुनाव को देखते हुए क्षेत्र में विकास कार्य तेजी से कराने की तैयारी की जा रही है। पहले चरण में सात करोड़ रुपये से फुटपाथ, गली, नाली व नालों का निर्माण कराने का टेंडर कराया जा रहा है। इसके अलावा 39 करोड़ रुपये का खाका तैयार किया है। इसी कड़ी में पंडित दीनदयाल नगर विकास योजना के तहत सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र की 10 सडक़ों को 3.91 करोड़ रुपये से बनाया जाएगा। इसमें सबसे बड़ी सडक़ रामबाग से जरीब चौकी तक की सडक़ 1.02 करोड़ रुपये में बनायी जाएगी। शासन को प्रस्ताव भेज दिया है। स्वीकृति मिलते ही आगे की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।
टेंडर आमंत्रित किए
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शहर आगमन के बाद से नगर निगम का अमला सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य कराने में जुट गया है। इसके लिए खाका तैयार किया जा रहा है। सात सितंबर को सात करोड़ रुपये के विकास कार्य कराने के लिए टेंडर आमंत्रित किए गए है। इसके अलावा चार करोड़ रुपये से भैरोघाट का सुंदरीकरण भी कराया जाने का प्रस्ताव तैयार हो रहा है। मुख्य अभियंता सैय्यद फरीद अख्तर जैदी ने बताया कि खाका तैयार किया जा रहा है।
सभी विभागाध्यक्षों को आदेश
विकास कार्य कराने के लिए तैयार हो कार्ययोजना
नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने सभी विभागाध्यक्षों को आदेश दिए है कि प्रदूषण पर अंकुश लगाने और अवस्थापना निधि से होने वाले कार्यों की कार्ययोजना तैयार कराके प्रस्तुत की जाए ताकि समिति के समझ स्वीकृति के लिए रखा जा सके।