कानपुर (ब्यूरो)। चकेरी में एक दंपती ने अपनी मौसी पर मारपीट करने और जबरन मतांतरण का दबाव डालने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी है। चकेरी निवासी युवक के अनुसार दिसंबर 2019 में उन्होंने दूसरे धर्म की युवती से प्रेम विवाह किया था। उन दोनों के दो बच्चे भी हैं। युवती का आरोप है कि शादी के बाद से उसकी मौसी पति और बच्चों पर मतांतरण करने का दबाव बना रही हैं।
युवती के अनुसार मौसी ने भी ङ्क्षहदू से विवाह किया था, जिसका वह मतांतरण करवा चुकी हैं। अब वह उनके पति व बच्चों का मतांतरण का दबाव बनाती हैं। विरोध करने पर अन्य लोगों के साथ मिलकर उनके परिवार को धमकाया जाता है। कुछ दिनों पहले आरोपित ने उनके घर पहुंचकर गालीगलौज व मारपीट की। इसकी शिकायत बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को दी, जिनकी मदद से संडे को उन्होंने शिकायत चकेरी थाने में की।
थाना प्रभारी अशोक कुमार दुबे ने बताया कि अप्लीकेशन के आधार पर जांच की जा रही है.आरोप साबित होने पर रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई की जाएगी।