कानपुर (ब्यूरो)। ग्वालटोली में रंजिश के चलते एक युवक के जेल से छूटने के बाद विरोधियों ने चाकू से गोदकर हत्या का प्रयास किया। चीख-पुकार सुन राहगीर दौड़े तो आरोपी भाग निकले। युवक गंभीर हालत में थाने पहुंचा। वहां से उसे हैलट अस्पताल में एडमिट करा दिया गया। युवक के फैमिली मेेंबर्स ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का आरोप लगाते हुए ग्वालटोली थाने में तहरीर दी है।

बीच सडक़ गिराकर पीटा

ग्वालटोली अहिराना निवासी मोहित पाल ने बताया कि प्रत्यूष गुप्ता से उसकी रंजिश चलती है। प्रत्यूष के परिवार से दो साल पहले उसका झगड़ा हुआ था। मारपीट के बाद उसे हत्या के प्रयास में पुलिस ने जेल भेज दिया था। जेल से छूटने के बाद आरोपी बदला लेने की फिराक में थे और संडे रात को उसे ग्वालटोली में प्रत्यूष गुप्ता, टोनी यादव, दीपक राइडर और रतन गुप्ता ने घेर लिया। उसे सडक़ पर गिराकर बेरहमी से पीटने के बाद चाकू से गोदकर हत्या का प्रयास किया।

चीख पुकार सुन लोग दौड़े

चीख-पुकार सुन सडक़ पर मौजूद लोग दौड़े तो चारो आरोपी मौके से भाग निकले। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस घायल को हैलट में एडमिट कराया है। घायल की मां ने चारों आरोपियों के खिलाफ ग्वालटोली थाने में तहरीर दी है। एडीसीपी सेंट्रल महेश कुमार ने बताया कि रंजिश में युवक पर जानलेवा हमला हुआ है। मामले में तहरीर के आधार पर चारों आरोपियों पर हत्या के प्रयास की एफआईआर दर्ज करके मामले की जांच की जा रही है। घायल पक्ष भी आपराधिक प्रवृत्ति का है। इस वजह से पूरे मामले में जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।