कानपुर (ब्यूरो)। नाक का सवाल बन चुकी सीसामऊ सीट पर उपचुनाव में सपा और भाजपा दोनों प्रमुख दलों ने पूरी ताकत झोक दी है। सपा जहां तीन दशक से काबिज इस सीट पर जीत का सिलसिला बरकरार रखना चाहती है तो वहीं बीजेपी इसे हर हाल में अपनी झोली में डालना चाहती है। बुधवार को सपा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जीआईसी ग्राउंड में जनसभा की। इस दौरान उन्होंने सरकार की नीतियों पर जमकर हमला बोला। वहीं बुलडोजर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर उन्होंने कहा कि अब योगी सरकार का बुलडोजर गैराज में खड़ा हो जाएगा। किसी गरीब का घर नहीं टूटेगा। सरकार के संविधान विरोधी फैसलों का आंख मूंदकर पालन करने वाले अधिकारियों को चेतावनी भरे अंदाज में कहा कि सारे फर्जी एनकाउंटर की जांच होगी। जैसा व्यवहार आज आपका है, जब हमारी सरकार आएगी तो हमारा भी आपके साथ वैसा ही व्यवहार होगा।
जीआईसी ग्र्राउंड चुन्नीगंज में अखिलेश यादव की पब्लिक मीटिंग करीब डेढ़ घंटे देरी से शुरू हुई। बाई इलेक्शन को भाजपा की साजिश बताते हुए कहा कि फर्जी मामले में इरफान सोलंकी को जेल भेजा गया। आंख बंद कर सरकारी आदेश का अनुकरण करने वाले ऑफिसर्स को सचेत हो जाना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने बुलडोजर से घर तोडऩे पर सरकार पर 25 लाख का जुर्माना लगाया है और ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है जिन्होंने लोगों को घर तोड़ा है। जो घर तोडऩे में विश्वास करते हैं, उनसे क्या उम्मीद करोगे आप ? मुझे अदालत पर पूरा भरोसा है। एक दिन इसी तरह आपके एमएलए भी छूटकर आएंगे और आपके बीच पहले की तरह काम करेंगे।
जो टालेंगे वो हारेंगे
उन्होंने कहा कि भाजपा वाले घबराए और डरे हैं। उपचुनाव में हिले भी हुए हैं। याद रखना जो टालेंगे वह चुनाव हारेंगे। जो वन नेशन वन इलेक्शन की बात करते हैं वह नौकरी की परीक्षा नहीं करा पा रहे हैं। कितने पेपर लीक हुए ? नौकरी भाजपा के एजेंडा में नहीं है। ये नौजवानों के भविष्य को धोखा देने वाली पार्टी है। परीक्षा प्रणाली में हेराफेरी करने वाले भाजपा के लोग हैं। समय पर रिजल्ट नहीं आने देते और कोर्ट जाकर परिणाम को लागू होने से रोकते हैं।
ये नारा असंवैधानिक
बुनियादी सवालों पर चर्चा नहीं हो रही। जनता का ध्यान भटकाने के लिए, बंटोगे तो कटोगे जैसे नकारात्मक नारे लाते हैं जो अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक है। पेंसिलवेनिया यूनिवर्सिटी की रिसर्च है जो लोग नकारात्मक होते हैं उनकी उम्र कम होती है। जिनके हाथ में विकास नहीं विनाश की रेखा है। यह सजेशन है उनके लिए जो दूसरों को अपराधी गुंडा, माफिया कहते हैं मुझे तो लगता है जब घर से निकलते हैं तो आईना नहीं देखते। सभा को पूर्व मंत्री शिवकुमार बेरिया, आलोक मिश्रा, सतीश निगम, अमिताभ बाजपेयी आदि ने संबोधित किया।