कानपुर (ब्यूरो)। जम्मू कश्मीर के पुंछ सेक्टर में 21 दिसंबर 2023 की रात सेवा के वाहनों पर हुए आतंकी हमले में शहीद हुए चौबेपुर के भाऊपुर गांव निवासी लांस नायक करण यादव का अस्थि कलश मंगलवार को उनके पैतृक गांव पहुंचा। फैमिली मेंबर्स व स्थानीय लोगों के साथ राजकीय सम्मान के साथ ही अस्थि कलश को समाधि दी गई।
राइफल्स रेजीमेंट राजौरी में लांस नायक चालक था सैनिक
चौबेपुर थाना क्षेत्र के भाऊपुर गांव निवासी किसान बालक राम यादव का बेटा करण कुमार यादव नेशनल राइफल्स रेजीमेंट राजौरी में लांस नायक चालक के पद पर तैनात था। बीते साल कश्मीर के पुंछ सेक्टर में आतंकियों ने तलाशी अभियान के दौरान करण की वहां तैनाती थी। अचानक आतंकियों ने हमला कर दिया था जिसमें लांस नायक सहित पांच सैनिक बलिदान हो गए थे। घटना के बाद लांस नायक के क्षत विक्षत शरीर के कुछ अंग ही मिल सके थे। जिन्हें घर भेजा गया था और राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया था।
डीएनए जांच के बाद अस्थि कलश लेकर अधिकारी पहुंचे गांव
घटना के पांच माह बाद राजौरी जम्मू के आर्मी मुख्यालय से करण के कुछ अंग मिलने की सूचना पिता को दी गई थी और डीएनए जांच के बाद रविवार को सेना की टुकड़ी अस्थि कलश लेकर गांव के लिए रवाना हुई थी। मंगलवार को अस्थि कलश गांव पहुंचने से पहले ही गांव क्षेत्र से भारी भीड़ तिरंगा हाथ में तिरंगा लेकर शहीद के दरवाजे पर जमा हो गई।
श्रद्धांजलि के बाद अस्थि कलश को दी गई समाधि
गांव पहुंचे अस्थि कलश पर एसडीम रश्मि लंबा ग्राम प्रधान विद्यासागर यादव सहित परिजनों व ग्रामीणों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इसके बाद ग्राम समाज की जमीन पर नम आंखों के बीच अस्थि कलश को समाधि दी गई। मौके पर मौजूद एसडीएम ने शासन से पहले कर समाधि स्थल शहीद स्मारक बनवाए जाने की बात कही।